RRB-NTPC अभ्यर्थियों के हंगामे मामले में खान सर पर FIR, अभ्यर्थियों को उकसाने का आरोप, 5 अन्य शिक्षकों और कई कोचिंग संचालकों पर भी मामला दर्ज

NEWSPR डेस्क। पटना के राजेन्द्र नगर स्टेशन के पास 24 जनवरी को RRB-NTPC को लेकर हुए छात्रों के हंगामे को लेकर पटना वाले खान सर की मुश्किलें बढ़ सकती है। आंदोलन के लिए छात्रों को उकसाने और उन्हें हिंसा के लिए प्रेरित करने के मामले में गिरफ्तार प्रदर्शनकारियों के बयान पर पटना वाले खान सर पुलिस ने कानूनी शिकंजा कस दिया है। उनके खिलाफ राजधानी के पत्रकार नगर थाना में मामला दर्ज किया गया है। इनके साथ ही  एस के झा सर, नवीन सर, अमरनाथ सर, गगन प्रताप सर, गोपाल वर्मा सर और बाजार समिति के विभिन्न कोचिंग संस्थानों के संचालकों के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया गया है।

बता दें कि पत्रकार नगर थाना के थानेदार की शिकायत पर दर्ज इस FIR में चार गिरफ्तार छात्रों के अलावा पटना के विभिन्न कोचिंग संचालकों और 300 से 400 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इनपर षड्यंत्र के तहत मजमा लगाकर सड़क मार्ग को बाधित करने ,दंडाधिकारियों और पुलिसकर्मियों को अपमानित करने तोड़फोड़ करने और यातायात और लोकमार्ग को बाधित करने आदि के आरोप में आईपीसी की धारा 147/148/149/151/152/186/187/188/323/332/353/504/506/120 बी के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।

दरअसल, RRB-NTPC के हुए एग्जाम के रिजल्ट पर सवाल उठाते हुए छात्रों ने 24 जनवरी को पटना में राजेंद्र टर्मिनल पर सबसे पहले हंगामा शुरू किया था। उस दिन ट्रेनें रोकी थी। पुलिस पर पथराव किया था। इसके जवाब में पुलिस ने भी कार्रवाई की थी। बिगड़े हालात पर काबू पाने के लिए रेल पुलिस के साथ ही पटना पुलिस और जिला प्रशासन को भी काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। जब पुलिस ने कार्रवाई की थी, तब कुछ छात्रों को भागते हुए पत्रकार नगर थाना की पुलिस ने देखा था। उसी में 4 छात्रों को पकड़ा था। हिरासत में लिए गए छात्र किशन कुमार, रोहित कुमार, राजन कुमार और विक्रम कुमार ने पुलिस के सामने बयान दिया है। जिसके बाद कार्रवाई की गई

पटना से रमन की रिपोर्ट

BIHARLATESTNEWSnewsprlivepatnaRRB-NTPCRRB-NTPC EXAMRRB-NTPC RESULT