लालू के छोटे बेटे तेजस्वी सहित बिहार के 18 नेताओं पर नामजद FIR, कोरोना कानून तोड़ बगैर अनुमति गांधी मैदान में प्रदर्शन करने पर हुई कार्रवाई

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना में किसान बिल के खिलाफ बिना अनुमति गांधी मैदान के अंदर घुसकर भीड़ को संबोधित करने और कोविड नियम तोड़ने के आरोप में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और कांग्रेस नेता मदन मोहन झा समेत 18 प्रमुख नेताओं के खिलाफ नामजद FIR दर्ज कराई गई है। मजिस्ट्रेट सह श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राजीव दत्त वर्मा ने FIR दर्ज कराई है।

इसमें तेजस्वी यादव, विधायक आलोक मेहता, रामानंद यादव, पूर्व मंत्री श्याम रजक, रमई राम, पूर्व विधायक शक्ति सिंह, मृत्युंजय तिवारी, अनिल कुमार, रामबली यादव, सुबोध कुमार यादव, उमिर्ला ठाकुर, अनिता देवी, कांग्रेस नेता मदन मोहन झा, अनिल शर्मा, केडी यादव, चंदेश्वर सिंह, रामनरेश पांडेय सहित एवं अन्य 500 कार्यकर्ताओं को आरोपी बनाया गया है। आईपीसी की धारा 188, 145, 269, 279 और 3 एपेडेमिक डिजीज एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

सरकार के द्वारा गांधी मैदान में धरना की अनुमति नहीं दी जाने पर तेजस्वी ने कहा कि संघ प्रमुख मोहन भागवत के स्वागत में नीतीश कुमार ने गांधी मैदान में गांधी मूर्ति को कैद कर लिया है। बता दें कि मोहन भागवत संघ की बैठक में हिस्सा लेने इन दिनों पटना आए हुए हैं। धरने के दौरान गांधी मूर्ति पर माल्यार्पण करने तेजस्वी गांधी मैदान के अंदर चले गए। उन्होंने वहां धरने को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।

बता दें कि तेजस्वी यादव की अगुवाई में राजद, कांग्रेस और वामदलों के नेताओं द्वारा गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति के समक्ष सुबह 10 बजे से दो घंटे के लिए सांकेतिक धरने पर बैठने का कार्यक्रम पूर्व से तय था, लेकिन गांधी मूर्ति के पास धरने की अनुमति नहीं मिलने के कारण ज्ञान भवन के पास 4 नंबर गेट पर धरना देना पड़ा। धरना स्थल पर काफी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही। डीएसपी टाउन सुरेश कुमार और गांधी मैदान थानेदार रंजीत वत्स, जिला पुलिस के जवानों की तैनाती की गई थी।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

BIHARNEWSBIHARUPDATENEWSfirGANDHIMAIDANDHARNAPATNANEWStejaswiyadav