पानापुर मे गंडक उफान पर, मंडराने लगा बाढ़ का खतरा

कटाव का मुख्य केन्द्र बना सोनवर्षा और सलेमपुर

पटना डेस्क :

नीचले इलाकों से लोगों से हटने की अपील : पानापुर (सारण) गंडक नदी के जलस्तर मे लगातार वृद्धि से थानाक्षेत्र के सोनवर्षा, सलेमपुर, मड़वा बसहिया, रामपुररुद्र सहित गंडक नदी के किनारे बसे दर्जनो गांवो के लोग एक बार फिर से बाढ़ के चपेट मे आने के करीब है।बुधवार को नेपाल सरकार द्वारा बाल्मीकि बराज से साढ़े तीन लाख क्वीसेक पानी छोड़े जाने के बाद स्थानीय प्रशासन ने निचले इलाके के लोगो को सावधान होने तथा बांध पर शरण लेने की सलाह दी है।


बाल्मिकी बराज से पानी छोड़ने से स्थिति खराब : मंगलवार को बाल्मिकी बराज से 2.76 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने कारण जगह जगह पर कटाव तेजी से बढ़ गया है और सैकड़ो एकड़ जमीन नदी मे समा गया। अब जबकि बुधवार को फिर से पानी छोड़ा गया तो बाढ़ का खतरा और बढ़ गया है। बसहिया पंचायत के सरपंच संजित सिह ने कहा कि नदी के जलस्तर मे लगातार वृद्धि हो रहा है तथा सुबह छः बजे से आठ बजे तक मे करीब बीस फीट जमीन कटकर नदी मे चला गया।तथा देखते ही देखते दर्जनो पेड़ तथा बांस कोठी नदी मे बह गया।

कटाव का रफ्तार ऐसा रहा तो… संजीत सिंह ने कहा कि अगर कटाव का रफ्तार ऐसा रहा तो आज कई  घर तथा मंदिर भी नदी मे विलीन हो सकता है। श्री सिंह ने कहा कि कटाव इतनी तेजी से हो रहा है लेकिन स्थानीय प्रशासन अभी तक कोई खोज खबर लेने नही आई है,जबकि इसकी सूचना प्रशासन को दूरभाष पर दी गई है।

flood in biharflood in saranhindi newssaran news