मोकामा में बाढ़ राहत राशि को लेकर बड़ी धांधली, ग्रामीणों ने की घोटाले की जांच की मांग

NEWSPR डेस्क। मोकामा में बाढ़ राहत राशि को लेकर धांधली का मामला सामने आया है। दरअसल बरहपुर पंचायत में बाढ़ राहत राशि वितरण में बड़े पैमाने पर हुई धांधली का मामला सामने आया है।ग्रामीणों का कहना है कि बरहपुर पंचायत का वार्ड नंबर-8 गंगा नदी के उफान से डूबा हुआ था,मगर राहत राशि सूखा प्रभावित वार्ड के लोगों को दी गयी है।

पीड़ित लोगों को राहत राशि नहीं मिलने से भारी आक्रोश देखा जा रहा है। आरोप है कि चंद दलालों ने मोटी रकम लेकर राहत राशि वितरण में अहम भूमिका अदा की है। दूसरी ओर ग्रामीणों ने हुए घोटाले की जाँच की मांग की है।

उनका कहना है कि बाढ़ राहत राशि के नाम पर उन्हें एक पैसा भी नहीं मिला है। ग्रामीण ने आरोप लगाया कि बाढ़ राशि वितरण को लेकर सभी प्रभावितों को 6 हजार रूपए दिए जाने थे। लेकिन कुछ दलालों ने पैसे देने के नाम पर गांव वालों से 1 हजार रूपए की राशि देने की मांग की। ग्रामीण इसे लेकर जांच की मांग कर रहे।

मोकामा से मुन्ना की रिपोर्ट

BIHARCORRUPTIONFlood 2021mokamaNewspr live