NEWSPR डेस्क। इस वक्त की बड़ी खबर राजनीतिक गलियारों से सामने आ रही है, बताया जा रहा है की कांग्रेस के सीनियर नेता और बिहार के पूर्व राज्यपाल रहे बूटा सिंह का निधन हो गया है. वह लंबे समय बीमार चल रहे थे. कहा जा रहा है की 26 अक्टूबर को 86 साल के सरकार बूटा सिंह को ब्रेन हैमरेज हुआ था. जिसके बाद उनको दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया था. यही पर उनका इलाज चल रहा था. जिसके बाद आज उनका निधन हो गया है.
आपको बता दे की बूटा सिंह को पंजाब के बड़े दलित नेता के रूप में जाना जाता था. वह राजीव गांधी के काफी करीबी नेता थे. बूटा सिंह राजीव गांधी सरकार में गृह मंत्री भी रहे थे. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता 1967 से लगातार पंजाब के रोपड़ चुनाव लड़ते आ रहे थे.