कृषि बिल : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी ने किया नरेंद्र मोदी पर हमला, कहा – “पीएम मोदी किसानों से चोरी बंद कर दें”

NEWSPR डेस्क। देश भर में कृषि बिल के खिलाफ विरोध कर रहे किसानों ने आज भारत बंद का आह्वान किया है। देश के तमाम राज्यों में इसका असर देखने को मिल रहा है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने केंद्रीय कृषि कानूनों के विरोध में किसान संगठनों के ‘भारत बंद’ के बीच केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी किसानों से चोरी बंद कर दें. कांग्रेस ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि किसानों का साथ दें और उनके संघर्ष को सफल बनाएं.

हमारे अन्नदाता के संघर्ष को सफल बनाएं- राहुल

राहुल गांधी ने पीएम मोदी को संबोधित करके हुए ट्वीट किया, ‘‘मोदी जी, किसानों से चोरी बंद करो. सभी देशवासी जानते हैं कि आज भारत बंद है. इसका संपूर्ण समर्थन करके हमारे अन्नदाता के संघर्ष को सफल बनाएं। ’’

अरबपतियों की थैली भर रही बीजेपी सरकार- प्रियंका

वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रदर्शनकारी किसानों का समर्थन किया और आरोप लगाया, ‘‘जो किसान अपनी मेहनत से फसल उगाकर हमारी थालियों को भरता है, उन किसानों को भाजपा सरकार अपने अरबपति मित्रों की थैली भरने के दबाव में भटका हुआ बोल रही है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ये संघर्ष आपकी थाली भरने वालों और अरबपतियों की थैली भरने वालों के बीच है. आइए, किसानों का साथ दें।’’

अन्नदाता के साथ भारत बंद में शामिल हों- सुरजेवाला

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘‘उठो साथी, अगली फसल और अगली नस्ल के लिए लड़ना होगा. उस मोदी सरकार से लड़ना होगा जिसने उद्योगपतियों के हित साधने के लिए ज़मीर बेच कर ज़मीन पर हमला बोला है. आइये, देश के लिए और देश के भविष्य के लिए अन्नदाता के साथ भारत बंद में शामिल हों।’’

पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी किसान संगठनों के ‘भारत बंद’ का समर्थन किया और लोगों से किसानों का साथ देने की अपील की. कई किसान संगठनों ने केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ मंगलवार को ‘भारत बंद’ का आह्वान किया है जिसका कांग्रेस समेत कई प्रमुख संगठनों ने समर्थन किया है.

 

congressFARMERSBILLNARENDRAMODIPRIYANKAGANDHIVADRAPROTESTOFFARMERSRAHULGANDHIRANDEEPSINGHSURJEWALA