मणिपुर में मिले 21 करोड़ रुपए के सोने के बिस्कुट, 18 घंटे के अभियान के बाद मिली कामयाबी

NEWSPR डेस्क। मणिपुर के इंफाल से राजस्व खुफिया निदेशालय के अधिकारियों ने 43 किलोग्राम से ज्यादा सोने के बिस्कुट, जिनकी कीमत 21 करोड़ रुपए से ज्यादा है। उन्हे जब्त कर लिया गया हैं। दरअसल सोने की तस्करी की सूचना मिलने पर अधिकारियों ने मंगलवार को शहर में चेकिंग अभियान चलाया, जिसके बाद एक संदिग्ध कार को रोका गया जिसमें दो लोग सवार थे।

वहीं अधिकारियों ने बताया कि उनसे पूछताछ और गहन तलाशी के बाद जब कार के हर कोने की तलाशी ली गई तो अंदर से सोने के बिस्कुट बरामद किए गए। वहीं अधिकारियों के मुताबिक उन्हें 260 विदेशी निर्मित सोने के बिस्कुटों को कार के अंदर से निकालने में लगभग 18 घंटे का समय लग गया। दरअसल तस्कर पहले भी इस कार का इस्तेमाल तस्करी के लिए कर चुके हैं।

कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन के बीच भी म्यांमार की सीमा से लगे मणिपुर में सोने की तस्करी जारी है। पिछले तीन महीनों में गुवाहाटी जोनल यूनिट म्यांमार सेक्टर से 33 करोड़ रुपए से ज्यादा मूल्य का लगभग 67 किलोग्राम सोना जब्त किया गया है। इसमें से अकेले जून में अब तक 55 किलो सोना जब्त किया गया है।

 

ARRESTEDBARAMADCHEKINGGOLDTASKARMANIPURCRIMEMANIPURPOLICEtaskari