GST और महंगाई के खिलाफ जाप का हल्लाबोल, कार्यकर्ता दे रहे धरना, कहा- कोरोना की मार के बाद महंगाई की मार..सदन तक जाएंगे हम

NEWSPR डेस्क। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के आवाहन पर बढ़ते महागाई खाद्य पदार्थों पर लगाए गए 5% की जीएसटी और अग्नीपथ योजना के विरोध में सभी जिला मुख्यालयों पर जाप पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा एक दिवसीय राज्यव्यापी महाधरना दिया गया। इस धरने में जन अधिकार पार्टी के कई कार्यकर्ताओं ने शिरकत किया।

इस दौरान जन अधिकार पार्टी के छात्र नेता राकेश सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा खाद्य पदार्थ पर लगाए गए जीएसटी से आम जनजीवन पर इसका व्यापक असर पड़ेगा। क्योंकि अभी कोरोना की मार से आम लोग उबरे भी नहीं थे कि केंद्र सरकार के द्वारा एक और महंगाई का हथोड़ा खाद्य पदार्थों पर ठोक दिया। केंद्र सरकार लगातार बढ़ती महंगाई को रोकने में पूरी तरह से विफल साबित हुई है। बात चाहे बढ़ते पेट्रोल के दामों की बात की जाए या फिर खाद्य पदार्थों की सभी पर महंगाई की मार लगातार बढ़ रही है।

75 वर्षों के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि सरकार ने खाद्य पदार्थों पर भी 5% का जीएसटी लागू किया है। इसी बढ़ती महंगाई के विरोध में जन अधिकार पार्टी शनिवार को सभी जिला मुख्यालयों पर महा धरना दे रही है। इसके बावजूद अगर सरकार बढ़ती महंगाई को नहीं रोक पाती है तो जन अधिकार पार्टी आने वाले समय में सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करने का काम करेगी। जन अधिकार पार्टी जनता हित के लिए हमेशा सरकार से लड़ाई लड़ने का काम किया है और आगे भी करते रहेगी।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

BIHARnalandaNewspr livePOLITICS