अगर शाहरुख ख़ान नहीं होते तो क्या ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा पाती

Entertainment Desk: लाल जूती से सीढ़ियां उतरती, बड़े-बड़े इयररिंग पहने शिल्पा शेट्टी. परदे पर पहली बार दिखीं तो मदन चोपड़ा की बेटी के तौर पर. नाम हुआ सीमा चोपड़ा. मदन चोपड़ा वो आदमी है जिसने अजय शर्मा के बाप से उनका सबकुछ छीन लिया. जिसकी वजह से अजय की बहन और बाप को मरना पड़ा था. बदला कुछ यूं निकाला गया कि अजय ने शादी के बहाने से बिल्डिंग की सबसे ऊंची जगह से ले जाकर उसे धक्का दे दिया. ये फिल्म थी ‘बाजीगर’. साल 1993. अब्बास-मुस्तन की पिकच्चर.

फिल्म बाजीगर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी. अब्बास-मस्तान के निर्देशन में बनी इस फिल्म का नाम जेहन में आते ही सबसे पहले जो चेहरा सामने आता है वो है शाहरुख खान. शाहरुख ने अपने जबरदस्त काम के जरिए इस फिल्म को हमेशा के लिए यादगार बना दिया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शाहरुख खान के पहले मेकर्स इस फिल्म में किस एक्टर को लेने के बारे में सोच रहे थे.

बॉलीवुड लाइफ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शाहरुख खान से पहले मेकर्स इस फिल्म में सलमान खान को कास्ट करना चाह रहे थे. इतना ही नहीं बात सलमान खान के एक भाई को लेकर भी हुई थी. लेकिन फिर चीजें नाटकीय मोड़ लेकर बदल गईं. तो चलिए जानते हैं कि आखिर ऐसा क्या हुआ था कि मेकर्स ने इस फिल्म की पूरी कास्टिंग ही बदलकर शाहरुख को कास्ट किया.

कम लोग जानते हैं कि जब मेकर्स ने इस फिल्म के लिए सलमान खान से संपर्क किया तो उन्होंने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था और कहा था कि वे उनके भाई अरबाज को लॉन्च कर सकते हैं. मालूम हो कि सलमान खान के भाई अरबाज और सोहेल खान उन दिनों बहुत मशहूर नहीं थे और ज्यादातर पर्दे के पीछे रहकर ही काम कर रहे थे.

सूत्रों के मुताबिक दबंग खान के पिता सलीम खान नहीं चाहते थे कि उनका बेटा अरबाज खान इतने निगेटिव रोल के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करे. सलमान खान के फैंस इस बात से अच्छी तरह वाकिफ हैं कि तीनों भाई अपने पिता सलीम की बात कभी नहीं टालते हैं. लिहाजा अरबाज ने बाजीगर छोड़ दी और इसके तीन साल बाद फिल्म दरार से बॉलीवुड में कदम रखा.

Arbaaz KhanEntertainment BeatFilm 'Bazigar'salman khanshahrukh khan