हार्ड कोर नक्सली लालू भोक्ता उर्फ नरेश कुमार गंजू को किया एसएसबी ने किया गिरफ्तार

NEWSPR डेस्क। गया 32वीं वाहिनी एसएसबी की ए सामवाय धनगांई पुलिस एवं बाराचट्टी पुलिस के द्वारा कौलेश्वरी जोन में नक्सली कमांडर इंदल भोक्ता की टीम की सदस्य लालू भोक्ता उर्फ नरेश कुमार गंजू को ग्राम बैंगवातरी के जंगली क्षेत्र में देखा गया। गुप्त सूचना के आधार पर 32वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल धनगाई के सहायक कमांडेंट श्री आयुष मिश्रा के अगुवाई में एक टीम का गठन किया गया।

जिसमें धनगाई पुलिस, बाराचट्टी पुलिस की संयुक्त टीम ने वेंगवतारी इलाके का घेराव शुरू कर दिया। जिसमें हार्डकोर नक्सली लालू भोक्ता उर्फ नरेश गंजू को गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में सहायक कमांडेंट आयुष मिश्रा ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त ग्राम करीमऊ थाना जोरी (वशिष्ठ नगर) जिला चतरा झारखंड का निवासी है.

जिसे गिरफ्तार कर बाराचट्टी थाने को सुपुर्द किया गया। श्री मिश्रा ने यह भी बताया कि अभियुक्त विभिन्न नक्सली कांड में संलिप्त था। यह ग्राम बरबूदी जंगली पहाड़ी क्षेत्र में 2018 में 205 कोबरा पुलिस बल एवं नक्सल अभियान टीम के साथ मुठभेड़ में शामिल था।

GAYA CRIMEGAYA NAKSALIGaya NewsGAYA POLICEHard core Naxalite Lalu Bhokta alias Naresh Kumar Ganju arrested by SSB