मो. शाहबुद्दीन के शार्प शूटर कुख्यात आजाद अली को दिल्ली पुलिस ने किया गिरफ्तार, रईस खान पर हमला करने समेत कई आरोप हैं दर्ज

NEWSPR डेस्क। खबर सीवान-दिल्ली से है। जहां सीवान के रहने वाले कुख्यात आजाद अली को दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम ने दबोचा है। वहीं कुख्यात को पकड़ने के बाद पुलिस ने बयान जारी किया है। जिसमें कहा कि एक महीने से आजाद अली ने दिल्ली और NCR को अपना ठिकाना बना रखा था। वहां छिपकर रह रहा था। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम को इसके बारे में जानकारी मिली थी।

जिसके बाद इसके ठिकाने पर छापेमारी की गई। जिस दौरान ही इसे पकड़ लिया गया। वहीं इसके पास से 0.315 बोर की एक पिस्टल और 3 गोली मिली। इनपर प्रत्याशी रहे रईस खान के काफिले पर हमला करने का आरोप है। जिसमें वह खुद तो बच गए लेकिन एक अन्य की मौत हो गई। इसने AK-47 से गोलियों की बौछार कर दी थी। इस दौरान रईस खान का ड्राइवर और एक सहायक समेत कुल 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

रईस खान को टारगेट कर उसके काफिले पर हमला करने के केस में सीवान के पूर्व दिवंगत सांसद मो. शाहबुद्दीन के बेटे ओसामा सहित 8 लोगों को पुलिस ने आरोपी बनाया था और नामजद केस दर्ज किया था। इस केस की जांच के लिए अलग से एक SIT बनाई गई थी। जल्द ही इसे दिल्ली से बिहार लाने की कवायद की जाएगी।

BIHARCRIMEDELHINewspr liveSIWAN