विस्कोमान भवन में मशीन खराब रहने पर सैकड़ों किसानों को तीन दिन से नहीं मिल रहे युरिया खाद, समय पर नहीं मिलने पर सैकड़ों किसानों के फसल होगे बर्बाद

NEWSPR डेस्क। भागलपुर सुलतानगंज के विस्कोमान भवन में किसानों को तीन दिन से युरिया खाद नहीं मिलने पर किसानों को हो रही परेशानी। वही मिरहट्टी के किसान महिला एंव किसानों ने बताया कि तीन दिन से युरिया खाद के लिये विस्कोमान भवन का चक्कर लगा रहे. लेकिन हम लोगों को युरिया खाद नहीं मिल रहा है. विस्कोमान भवन के मैनेजर द्वारा युरिया खाद कि कालाबाजारी कि जा रही हैं. वही विस्कोमान भवन के मैनेजर ने बताया कि मशीन खराब है, इस लिये किसानों को खाद नहीं दे पा रहे हैं.

मशीन ठीक होने पर युरिया खाद दिया जाएगा। वही कृषि पदाधिकारी अजय मणि ने बताया कि किसानों को कल शाम में युरिया खाद दिया गया है. क्या कारण है कि किसानों को खाद क्यों नहीं दिया जा रहा है पता लगा रहे हैं. खाद के कालाबाजारी के सवाल पर कोई जबाब नही दिया गया. जिससे किसानों को खेतों में फसल रोपने में काफी परेशानी हो रही है.

अगर युरिया खाद किसानों द्वारा खेत में नहीं देने पर किसानों के फसल बर्बाद हो सकते हैं. वही विभाग के द्वारा विस्कोमान में एक ही मशीन दिया गया है जो बार बार खराब होते रहता है. अगर विभाग के द्वारा मशीन में बढोतरी नहीं कि गई तो किसान के फसल बर्बाद हो जाएगा।

Hundreds of farmers are not getting urea fertilizer for three days due to machine failure in Viskoman Bhawanhundreds of farmers' crops will be ruined if they are not received on time