पति ने दरिंदगी कि सारी हदे की पार, पत्नी की हत्या कर शव को जमीन में दफनाया

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार के नालंदा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहांन दीपनगर थाना क्षेत्र इलाके के संगतपर गांव में एक विवाहिता की फांसी देकर उसके शव को जमीन में दफना दिया गया। घटना के संबंध में मृतका के परिजनों ने बताया कि 4 साल पहले दीपनगर के सँगतपर निवासी जितेंद्र राउत की शादी नूरसराय के शेरपुर गांव निवासी दौलती देवी के साथ हुआ था। शादी के कुछ महीनों बाद ही पति ने अपनी पत्नी को मोटरसाइकिल के खातिर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।

इतना ही नहीं शादी के 4 साल होने के बावजूद विवाहिता दौलती देवी को बच्चा नहीं हो रहा था। उसके कारण भी पति युवती के साथ मारपीट और प्रताड़ित  करता रहता था। जिसके बाद अंत में पति ने अपनी पत्नी की निर्मम हत्या कर उसके शव को नालंदा खंडहर के पास झाड़ियों के पास दफना दिया।

परिजनों ने बताया कि विवाहिता की हत्या करने से पूर्व पति ने शराब का सेवन किया था। इतना ही नहीं पति ने शव को दफनाने के बाद उसके अंदर नमक डाल दिया था ताकि शव पूरी तरह से नष्ट हो जाए। पति ने एक दिन पूर्व ही विवाहिता की हत्या कर उसके परिजनों को विवाहिता के गुम होने की सूचना दी थी।

जिसके बाद परिजनों ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज जारी। पुलिस की दबिश पड़ने के बाद पति ने हत्या की बात कबूली। घटनास्थल से पुलिस ने शराब की बोतल और अन्य चीजों को भी बरामद किया है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है। इस मामले में पति, भैसूर, सास, ननंद समेत छह लोगों के ऊपर दीपनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

Share This Article