जमुई में बैठकर करता था ऑनलाइन ठगी, तनिष्क से ज्वेलरी खरीदते वक्त कोतवाली पुलिस ने पकड़ा

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां कोतवाली थाना की पुलिस ने एक ऐसे साइबर अपराधी को पकड़ा है, जो रहता तो है बिहार के जमुई जिले में। पर हो ठग रहा था उत्तर प्रदेश में प्रयाग राज के लोगों को। वहां के लोगों को वो बिजली कटने, बैंक खाता अपडेट करने और KYC अपडेट करने के साथ ही कई तरह का झांसा देता था। इसके लिए शातिर अपराधी लोगों को उनके नंबर पर कॉल करता था। फिर एनी डेस्क व दूसरे ऐप को डाउनलोड करवाकर रुपयों की ठगी कर ली जाती थी।

पटना पुलिस की गिरफ्त में आए शातिर साइबर ठग का नाम अभिनव कुमार है। वो मूल रूप से जमुई जिले में झाझा का रहने वाला है। दरअसल, जब प्रयाग राज में बिजली बिल का बकाया और इसके नाम पर झांसा देकर रुपयों की ठगी के मामले अचानक से बढ़े तो उत्तर प्रदेश पुलिस के साइबर थाना ने FIR दर्ज की। जब जांच आगे बढ़ी तो बड़ा खुलासा हुआ। उन मोबाइल नंबर्स को खंगाला गया जिनसे प्रयाग राज के लोगों को कॉल किया जा रहा था। तब टावर लोकेशन के आधार पर झाझा का पता चला। इसके साथ ही जांच में एक और महत्वपूर्ण बात पता चली।

वो यह है कि ठगी के रुपयों से अभिनव ने पटना के फ्रेजर रोड स्थित तनिष्क शो रूम से 30 हजार रुपए की ज्वेलरी खरीदी थी, वो भी ऑनलाइन। इसी आधार पर प्रयाग राज के साइबर थाना की टीम ने पटना के कोतवाली थाना से कॉन्टैक्ट किया। तब अभिनव के बारे में बताया। फिर कोतवाली थाना की पुलिस तनिष्क पहुंची, वहां से जानकारी मिली की ज्वेलरी खरीदने के लिए इस बार खुद आने वाला है। उसे कुछ खास चीज खरीदनी थी। जिसके लिए उसने वहां कॉल कर कॉन्टैक्ट किया था।

जब अभिनव वहां आया तो शो रूम से पुलिस को उसके आने के बारे में बताया गया। फिर चंद मिनटों में पुलिस पहुंची और फिर उसे गिरफ्तार कर लिया। शुरुआती पूछताछ के बाद प्रयागराज की पुलिस को जानकारी दी गई। पटना आकर वहां की टीम अपने साथ अभिनव को प्रयागराज ले गई है। पटना के कोतवाली थानेदार सुनील कुमार सिंह के अनुसार गिरफ्तार अभिनव मोबाइल और इंटरनेट का बड़ा जानकार है। वो अब तक प्रयागराज के लोगों से लाखों की ठगी कर चुका है।

AVINAVbihar newsCYBER THAGJamuiKOTWALI THANApatna crimePATNA POLICETanishq Jwellars