आइसीएआइ ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, कई सीए व छात्र हुए शामिल


पटना: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर रविवार को आईसीएआई द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर एक ही कार्यक्रम (इंटरनेट के माध्यम से ) आयोजित किया गया जो पूर्व निर्धारित समय प्रातः सात बजे से साढ़े आठ बजे तक चला। कार्यक्रम सीएसआर समिति, आईसीएआई द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें आईसीएआई पटना शाखा भी शामिल हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आईसीएआई के सीए अतुल गुप्ता, प्रेजिडेंट, सीए निहार निरंजन जम्बूसरिया, वाईस प्रेसिडेंट उपस्थित रहे। योग कार्यक्रम में विशेषज्ञ के रूप में अनिल गुप्ता, अंकित ग्वारी (आसन), जय प्रकाश (प्राणायाम), डॉ महेश व्यास (स्वस्थ खान-पान) शामिल हुए।

इस कार्यक्रम के विषय में पटना शाखा के अध्यक्ष सीए प्रविंद कुमार सिंह ने कहा कि योग ऐसी स्वास्थ्यवर्धक क्रिया है जिसमें कोई व्यक्ति कभी भी और कहीं भी संलग्न हो कर लाभान्वित हो सकता है। आज इस महामारी एवं उससे उपजे आर्थिक संकट से देश को बाहर निकालकर ही इस प्रोफेशन के लोग राष्ट्र निर्माण की प्रक्रिया को सुदृढ करने में ज्यादा योगदान कर पाएंगे। यह सब कुछ तभी संभव है, जब हम सब स्वस्थ बने रहें। आज देश में बहुत सारे लोग अपने दैनिक जीवन में अत्यधिक व्यस्त हैं किन्तु यह अभ्यास उस परिस्थिति में भी किया जा सकता है।

इस कार्यक्रम में देश के साथ साथ बिहार के चार्टर्ड एकाउंटेंट्स एवं इस कोर्स के छात्र इंटरनेट के माध्यम से सम्मिलित हुए। उन्होंने आशा व्यक्त किया कि बिहार के चार्टर्ड एकाउंटेंट्स एवं इस कोर्स के छात्र योग अभ्यास को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाने का सकारात्मक प्रयास करेंगे और लाभान्वित होंगे। कार्यक्रम में पटना शाखा के उपाध्यक्ष सीए मुकुल, सचिव सीए राम शंकर, कोषाध्यक्ष सीए रणजीत झा, सीकासा पटना अध्यक्ष सीए सुनील कुमार एवं सीए अमित भट्टाचार्य सम्मिलित हुए।  

#BIHAR#icai#national#PATNA#yogapatna news