महागठबंधन में 20 तारीख तक कोर्डिनेशन कमेटी पर विचार नहीं हुआ तो मैं फैसला लेने के लिए स्वतंत्र- जीतन राम मांझी

जहानाबाद जिले में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने रविवार को दौरा किया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने पुराने विधानसभा क्षेत्र का दौरा करते हुए ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। नेर गाँव का भी दौरा किया। गौरतलब हो कि जिला प्रशासन के द्वारा एनएच 83 चौड़ीकरण करने के लिए नेर गांव में पक्के मकान को तोड़े जाने और मुआबजा नहीं देने की शिकायत ग्रामीणों ने पूर्व मुख्यमंत्री से की थी।  इसी शिकायत पर पूर्व मुख्यमंत्री ने विवार को गांव का दौरा किया और तोड़े गये मकान के सम्बन्ध में जानकरी ली और जिले के डीएम से इस सम्बंध में बात की।

इस मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री ने जीतनराम मांझी ने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि महागठबंधन में उभरे विवाद पर सीधा राजद पर हमला बोला और कहा कि महागठबंधन में हम लंबे समय से कोर्डिनेशन कमेटी गठन करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन राजद द्वारा गठन करने में आनाकानी की जा रही है। उन्होंने कहा कि मैंने 10 जुलाई तक कमेटी गठन करने के लिए अल्टीमेटम दिया था लेकिन समय बीत गया और कमेटी का गठन नहीं हुआ, लेकिन कांग्रेस द्वारा हमें 20 तारीख तक कोर्डिनेशन कमेटी का गठन करने का भरोसा दिलाया गया है। अगर 20 तारीख तक कोर्डिनेशन कमेटी का गठन नहीं हुआ तो मैं फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हूं।

यह पूछे जाने पर क्या महागठबंधन से नाता तोड़ेंगे तो पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा 20 तारीख के बाद सारी बातें मीडिया के सामने करूंगा। अभी इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता है। उन्होंने समय पर चुनाव कराने पर भी कहा कि मैं इसका पक्षधर हूं कि  समय पर चुनाव हो, क्योंकि करोना जैसे महामारी कि कोई समय सीमा नहीं है और ज्यादा दिन तक चुनाव को टाला नहीं जा सकता, लेकिन अंतिम फैसला चुनाव आयोग को लेना है।

bihar newsHAMIf the Coordination Committee is not considered till the 20th date in the Grand Alliancemanjhi jitan ram manjhinews of biharpatna newsrjd