बिहार में नकली शराब सप्लाई करने वाले तस्कर को उत्पाद विभाग की टीम ने उत्तर प्रदेश से दबोचा, तस्कर के खिलाफ कई थाने में मामले है दर्ज

NEWSPR डेस्क। बिहार में शराबबंदी को सुचारु रूप से लागू करने को लेकर सरकार हर कदम उठाने की कोशिश कर रही है. चाहे आसमान हो या जमीन हर जगह पुलिस की पैनी नजर बनी हुई है और यही वजह है की दियारा से लेकर शहरों में छापेमारी कर रही है. इसी कड़ी में उत्पाद विभाग को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है जहाँ बिहार में अवैध शराब और स्प्रिट का धंधा करने वाला शराब माफिया सीताराम यादव को उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है.

बताया जा रहा है की तस्कर को यूपी के फिरोजाबाद से बिहार उत्पाद की टीम ने गिरफ्तार किया है. आपको बता दें की ये तस्कर ट्रको में भरकर बिहार सहित बिहार के बाहर भी शराब भेजा करता था. मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार गिरफ्तार तस्कर बिहार के मुजफ्फरपुर वाला बंगाल से भेजा करता था नकली शराब। वही बिहार में अबैध शराब की खेप भेजेने में कुल 20 तस्कर को अभी तक उत्पाद विभाग की टीम ने गिरफ्तार किया है.

वही गिरफ्तार सीताराम यादव पर पटना समेत बिहार के कई जिलों के अलावा झारखंड और यूपी में कई मामले हैं दर्ज। हलाकि उत्पाद विभाग की टीम सभी शराब माफियाओं से पूछ ताक्ष कर रही है. हालांकि उत्पाद विभाग की टीम इस गिरफ़्तारी को बड़ी कामयाबी मान रही है.

 

bihar newsBIHAR NEWS IN HINDIEXCISE VIBHAGSHARAB BANDISHARAB TASKARSITARAM YADAVtoday news