महज 48 घंटे में पुलिस ने चोरी की घटना का किया पर्दाफास, सामान के साथ कर्मी सहित महिला को किया गिरफ्तार

NEWSPR डेस्क। पटना बीते रविवार की रात पीरबहोर थाना अंतर्गत अशोक राजपथ स्थित एक वस्त्रालय में चोरों ने नकदी सहित लाखों मूल्य के कपड़ों की चोरी कर ली। घटना की जानकारी प्रतिष्ठान के मालिक को सुबह में उस समय हुई जब वे प्रत्येक दिन की तरह दुकान खोलने गए। उन्होंने देखा कि चोरों ने दुकान का ताला तोड़ा हुआ था. तालों को तोड़कर घटना को अंजाम दिया है। पीरबहोर थाना को दिए अपने आवेदन में दुकानदार जगनाथ अग्रवाल ने बताया कि सुबह करीब साढ़े नौ बजे उन्होंने अपनी दुकान खोलने गए तो देखा की दुकान का ताला टूटा हुआ है जबकि दुकान में गल्ला सहित अन्य सामान बिखरे हुए थे। दुकानदार ने प्रतिष्ठान से नकदी 1 लाख 47 हजार रुपया सहित करीब डेढ़ लाख रुपये मूल्य के कपड़े कि थान की चोरी कर ली है। घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सबीह उल हक दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया।

वही महज 48 घंटे के अंदर पुलिस ने चोरी की घटना को पर्दाफास किया है. आपको बता दें कि चोरी की घटना देने वाला कोई और नहीं बल्कि दुकान का स्टाफ रिशु कुमार और झाड़ू पोछा का काम करने वाली मीणा देवी है. मीणा देवी ने ही शालीमार मार्केट का ताला खोली थी. जिसके बाद रिशु ने दुकान का ताला को तोड़ कर गल्ले में रखे नकदी 1 लाख 47 हजार रुपया सहित करीब डेढ़ लाख रुपये मूल्य के कपड़े कि थान की चोरी कर ली और उसे ठेले से अपने चचेरे भाई जिसका नाम राजेश उर्फ़ पिंटू है जो की परसा के कुर्थौल स्थित गायत्री नगर में जा कर छिपा दिया। वही पुलिस ने रिशु सहित मीणा को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. वही रिशु के चचेरे भाई के गिरफ्तार करने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है.

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

arrested the woman along with the goods along with the workerIn just 48 hoursPATNA CHORIpatna crimepatna newsPATNA POLICEPIRBAHORE THANAthe police exposed the incident of theft