खगड़िया में रात 12 बजे महिला को टीका देकर महाअभियान की शुरूआत, डीएम की मौजूदगी में रेलवे स्टेशन पर पड़ा टीका

NEWSPR डेस्क। खगड़िया में टीकाकरण की महाअभियान की शुरूआत की गई। जिलाधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष की मौजूदगी में रात 12 बजे एक महिला को टीका देकर अभियान शुरू किया गया। रेलवे स्टेशन पर बनाये गये टीकाकरण स्थल पर रत्ना देवी नामक महिला को टीका दिया गया, वो ट्रेन से लुधियाना जाने वाली थी।

आपको बता दें कि बिहार सरकार से दिये गये निर्देश के अनुसार खगड़िया रेलवे स्टेशन पर टीकाकरण स्थल बनाया गया है। यहां दूसरे राज्यों से आने और जानेवाले यात्रियों की कोविड जांच और टीकाकरण दिया जायेगा। यहां टीकाकरण का दल चौबीसो घंटे उपलब्ध रहेगा। दरअसल छठ और दीपावली में बड़ी संख्या में लोगों के बाहर से आने और जाने की संभावना है। ऐसे में कोरोना संक्रमण न फैले, एतिहात के तौर पर राज्य सरकार की ओर से कई दिशा-निर्देश जारी किया गया, खगड़िया जिला प्रशासन जिसका अनुपालन कर रहा है।

bihar newsKHAGARIA NEWSNews pr live