बीते 24 घंटे में दरभंगा मेडिकल में 4 बच्चों ने तोड़ा दम, अस्पताल समेत शहर में मचा हड़कंप

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। बिहार के दरभंगा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ दरभंगा मेडिकल कॉलेज में चार बच्चों की मौत हो गई। एक बच्चा कोरोना संक्रमित पाया गया था, जबकि तीन बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। बताया जा रहा है कि तीनों बच्चे में निमोनिया की शिकायत थी। बच्चों की मौत के बाद हड़कंप मच गया। अस्पताल ने कोविड प्रोटोकॉल के तहत शवों को सौंपा है।

दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रिंसिपल ने बताया कि बच्चों को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, उनमें एक बच्चा कोरोना पॉजिटिव था, बाकी तीन बच्चों की रिपोर्ट निगेटिव आई थी, हालांकि प्रिंसिपल ने बताया कि तीन बच्चों में निमोनिया जैसे लक्षण भी थे। उनकी हालत काफी गंभीर थी।

गौरतलब है कि देशभर में कोरोना की दूसरी लहर चल रही है, हालांकि पिछले कुछ दिनों में दूसरी लहर सुस्त पड़ी है, कोरोना मरीजों की संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन बिहार के दरभंगा में बच्चों की मोौत ने तीसरी लहर की आशंका बढ़ा दी है। विशेषज्ञों ने देश में तीसरी लहर आने की आशंका जताई है, जिसमें सबसे ज्यादा बच्चे ही इसकी चपेट में आएंगे। ऐसे में 24 घंटे में बच्चों की मौत ने चिंता बढ़ा दी है।

Share This Article