अपराधी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव के नाम पर सोशल मीडिया पर मांग रहे रुपया, दर्जनों लोगों को भेजा मैसेज

NEWSPR डेस्क। पटना शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार के नाम पर साइबर अपराधी पैसा मांग रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक फर्जी आईडी बनाकर दर्जनों लोगों से पैसा मांगने की बात सामने आ रही है। वह इस आपराधिक वारदात में कितना कामयाब हो पाए यह तो जांच के बाद पता चलेगा, फिलहाल प्रधान सचिव संजय कुमार ने जांच कर कार्रवाई के लिए साइबर सेल में शिकायत की है। प्रधान सचिव ने खुद इसकी जानकारी सोशल पर मीडिया पर साझा करते हुए लोगों को अगाह किया है।

ऐसे बना ली फर्जी आईडी
साइबर अपराधियों ने सोशल मीडिया के एक प्लेटफार्म पर पहले शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार की फर्जी आईडी तैयार की। इसमें संजय कुमार की फोटो के साथ उनके बारे में जानकारी भी दी गई। साइबर अपराधी पहले इस सोशल मीडिया प्लेटफार्म से लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेज रहे हैं, इसके बाद उनसे पैसों की डिमांड कर रहे हैं। साइबर अपराधियों ने दर्जनों लोगों को पैसे के लिए संजय कुमार के फर्जी अकांउट से मैसेज भेजा है।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…
BIHARIASBIHARNEWSbiharpoliceBIHARUPDATENEWSCRIMENEWSIASSANJAYKUMARPATNACRIMEPATNANEWS