सासाराम में उद्योग मंत्री की बैठक, कहा- रोहतास में फूड प्रोसेसिंग का उद्योग लगाने की आवश्यकता, किसानों को होगा फायदा

NEWSPR डेस्क। सासाराम में रविवार को उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। यह बैठक शहर के डीआरडीए के सभागार में हुई जिसमें मंत्री ने अधिकारियों को कई निर्देश दिए। विभाग द्वारा रोजगार के लिए युवाओं को दिए जाने वाले ऋण की भी उन्होंने समीक्षा की। साथ ही इलाके में उद्योग की संभावनाओं पर भी चर्चा किया।

वहीं इस दौरान मंत्री ने कहा कि रोहतास का इलाका धान तथा गेहूं के फसल के लिए उन्नत माना जाता है। ऐसी स्थिति में इस इलाके में कुछ इसी तरह के फूड प्रोसेसिंग के उद्योग लगाने की आवश्यकता है। ताकि किसानों को भी इससे फायदा हो सके।

मंत्री ने कहा कि यह इलाका काफी उर्वर है और यहां उद्योग की असीम संभावनाएं हैं। वह रोहतास में 2 दिन रुकेंगे तथा यहां उद्योग की संभावनाएं तलाश करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि विभाग में पहले से ही विभिन्न तरह के उद्योगों के 35 हज़ार करोड़ से अधिक के प्रस्ताव आए हुए हैं। जिस पर समीक्षा चल रही है।

bihar newsNewspr livesasaram newsSyed Shahnawaz Hussain