IPL 2021: अक्षर पटेल कोरोना पॉजिटिव निकले, दिल्ली कैपिटल्स को लगा तगड़ा झटका

NEWSPR DESK- दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल 2021 शुरू होने से पहले तगड़ा झटका लगा है। दिल्ली  कैपिटल्स की तरफ से खेलने वाले स्पिनर अक्षर पटेल कोरोना पॉजिटिव  निकले हैं।

आईपीएल नौ अप्रैल से शुरू होने वाला है। ऐसे में टीम के लिए बुरी खबर आ रही है। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर चोट की वजह से पहले ही आईपीएल 2021 से बाहर हो गए हैं। ऐसे में अक्षर पटेल को कोरोना पॉजिटिव निकलने से टीम पर दोहरी मार पड़ी है।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स के सूत्रों ने इसकी पुष्टि कर दी है। सूत्रों के मुताबिक अक्षर पटेल आईसोलेशन में चले गए हैं और सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। अक्षर पटेल कोलकाता नाइटराइ़डर्स के खिलाड़ी नितीश राणा के बाद कोविड पॉजिटिव निकलने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं।

22 मार्च को नीतीश राणा का कोविड टेस्ट किया गया था जो पॉजिटिव था। इसके बाद गुरुवार को दोबारा उनका टेस्ट किया जो नेगेटिव निकला था। आईपीएल इस बार भारत के छह शहरों में खेला जाएगा। चेन्नई में 9 अप्रैल को मुंबई इंडियंस  और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच आईपीएल 201 का पहला मुकाबला होगा।

#AXATPATAL#BIHARPUBLIC#CIRCKETFANS#CORONA#coronavaccine#CORONAVIRES#IPL2021#TEAMINDIABIHARNEWSBREAKINGNEWSDELHICAPITALiplPATNAPUBLIC