चाय के ग्लास में छलकाते थे जाम, होम डिलिवरी की भी थी व्यवस्था, जाने पूरा मामला

NEWSPR डेस्क। सिकंदरपुर ओपी पुलिस ने चाय-बिस्कुट दुकान में शराब पिलाने व होम डिलिवरी करने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. उमेश सहनी को पुलिस ने बीती रात ओपी क्षेत्र के लकड़ीढाही चौक स्थित चाय दुकान से चार लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया. वहीं उसकी दुकान में शराब खरीदने व बेचने आये सदर थाना क्षेत्र के धर्मपुर निवासी मो. आरिश के पास से एक पीस व नगर थाना क्षेत्र के जंगली माई स्थान निवासी विक्रम कुमार के पास से एक पीस विदेशी शराब की बोतल बरामद की है.

सभी के खिलाफ ओपी प्रभारी हरेंद्र कुमार के बयान पर एफआईआर दर्ज की गयी है. पूछताछ के बाद सभी को जेल भेजने की कवायद की जा रही है. ओपी प्रभारी ने बताया कि उमेश सहनी हाल में ही जेल से छूट कर बाहर आया है. वह फिर से शराब का अड्डा चलाने लगा है.

BIHAR CRIMEbihar newsBIHAR SHARABBIHAR TODAY NEWSJam used to spill in the glass of teaknow the whole matterthere was also a system of home delivery