चुनाव को लेकर जनता दल यूनाइटेड कैमूर ने निर्वाचन पदाधिकारी व पर्यवेक्षकों की सूची किया जारी

NEWSPR डेस्क। बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के चुनाव को लेकर पार्टी के राज्य निर्वाचन पदाधिकारी जर्नादन प्रसाद सिंह ने सूची जारी कर दी है। जिसमें कई तिथियों में कई स्तर पर चुनाव होगा। जारी किये गये प्रेस नोट में बताया गया है कि 16 से 17 नवंबर को प्रखंड व सेक्टर का चुनाव होगा। जिसमें नामांकन पत्र दाखिल करना, नामांकन पत्रों की जांच, नाम वापसी करने का अंतिम समय, मत विभाजन की स्थिति में मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी और इसके बाद मतपत्रों की गिनती संपन्न होगी।

वहीं 20 नवंबर को जिला व नगर का चुनाव होगा। जिसमें नामांकन पत्र दाखिल करना, नामांकन पत्रों की जांच, नाम वापसी करने का अंतिम समय, मत विभाजन की स्थिति में मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी और इसके बाद मतपत्रों की गिनती संपन्न होगी। वहीं 26 नवंबर को राज्य का चुनाव होगा जिसमें नामांकन पत्र दाखिल करना, नामांकन पत्रों की जांच, नाम वापसी करने का अंतिम समय, मत विभाजन की स्थिति में मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी और इसके बाद मतपत्रों की गिनती संपन्न होगी। वहीं 27 नवंबर को 11 बजे से डेढ़ बजे तक मत विभाजन की स्थिति में मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके बाद मतपत्रों की गिनती होगी।

BHABHUA NEWSKAIMUR CHUNAVKAIMUR NEWSKAIMUR POLICEList released for Bihar Pradesh Janata Dal United elections