जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ द्वारा व्यापारियों का कोरोना टीकाकरण शुरू, जाने क्या बोले अध्यक्ष और उपाध्यक्ष

NEWSPR डेस्क। बिहार में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ और रेडक्रॉस सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यापारियों का आज से कोरोना टीकाकरण शुरू हो गया है। इस कार्यक्रम में जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक वर्मा और प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।

इस मौके पर जदयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अशोक वर्मा ने कहा कि वैक्सीन को लेकर तमाम जगहों पर भीड़ लगी है और ऐसे में संक्रमण का खतरा ज्यादा रहता है. ऐसे में बिहार के तमाम व्यापारी आये और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए वैक्सीन ले. अभी तक 35 लोग वैक्सीन ले चुके है. हमारा टारगेट एक दिन में कम से कम 100 लोग कोरोना का टीका लगवाए.

वहीं इस कार्यक्रम की शुरुआत पर प्रदेश उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि जेडीयू ट्रेडर्स प्रकोष्ठ ने व्यापारियों के लिए अलग से व्यवस्था किया है. और साथ ही कहा की बिहार के मुख्यमंत्री को मै धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने पुरे बिहार को कोरोना मुक्त करने के लिए एक विशेष योजना बनाये है. और पुरे बिहार के व्यापारियों को अच्छी सुविधा के साथ समय पर कोरोना वैक्सीन दिया जा रहा है.

आपको बताते चलें कि इससे पहले संजीव श्रीवास्तव ने जानकारी दी थी कि रेडक्रॉस सोसाइटी, गांधी मैदान, पटना में 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यापारियों को वैक्सीन लगाने की शुरुआत 13 अप्रैल से सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक की जाएगी।

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

BIHARCORONABUSINESSMANCORONAVACCINEjduPATNACORONAVACCINEWAIPARI