कटिहार के बाढ़ पीड़ितों में राहत न मिलने का आक्रोश, NH-31 किया जाम, यातायात घंटो बाधित

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। कटिहार में गुस्साए बाढ़ पीड़ितों ने राहत न मिलने पर एनएच-31 को जाम कर भयंकर हंगामा किया है। जाम और हंगामे के कारण यातायात तीन घंटों तक बाधित रही। कटिहार के कोढ़ा थाना क्षेत्र के डुमरी पुल नंदग्राम जरलाही गांव के पास सैकड़ों की संख्या में बाढ़ पीड़ितों ने पहुंचकर एनएच-31 को करीब तीन घंटे जाम कर हंगामा किया।

मकदमपुर पंचायत के नंदग्राम जरलाही के रहने वाले बाढ़ पीड़ितों का कहना है कि गांव में लगभग 500 परिवार रहते हैं लेकिन बरण्डी कोशी नदियों में हो रही लगातार उफान के कारण यह पूरा इलाका दो हफ्ते से बाढ़ की चपेट में है। अब तक इन इलाकों में न तो कोई सरकारी राहत पहुंच पाई है और न ही किसी जनप्रतिनिधि ने पहुंचकर सूध ली है। ऐसे में लोगों में आक्रोश व्याप्त है और लोग खाने खाने को मोहताज है।

इन्हीं कारणों से गुस्साए लोगों ने एनएच-31 पर जाम कर दिया और राहत मुआवजा की मांग करने लगे। इस दौरान बरौनी पुर्णिया हाईवे की सड़कों पर घंटों से लगे लंबे जाम की सूचना मिलने पर कोढ़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया। वही बाढ़ पीड़ितों की मांग है की जिला पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी बाढ़ पीड़ित का जायजा लेकर मुआवजा देने की मांग पर आड़े हुए हैं।

Share This Article