खगड़िया में बड़ा नाव हादसा : गंगा नदी में डूबी 40 लोगों से भरी नाव, 4 लोगों की मौत, कई लोग लापता

NEWSPR डेस्क। खगड़िया में बड़ा नाव हादसा हुआ है। यहां 40 लोगों से भरी नाव गंगा में डूब गई है। 20 लोग तैरकर निकल गये । वहीं 4 लोगों की डूबने से मौत हो गई। जबकि कई लोग अभी भी लापता हैं। कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना परबत्ता नयागांव सीढ़ी घाट के पास की है।

जानकारी के मुताबिक नाव पर 40 लोग सवार थे, इनमें से 20 लोग तैरकर बाहर निकल गये, जबकि 4 लोगों की मौत हो गई। अन्य लोगों की खोज बीन में एसडीआरएफ की टीम लगी हुई है। हादसे की जानकारी मिलते ही डीएम घटनास्थल पर पहुंच गये और घायलों को इलाज के लिये अस्पताल भेजा। लापता लोगों की खोज करने के लिये एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। अंततः खगड़िया जिला अधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष ने देर रात तक में मिली सभी मृत परिजनों को 4 लाख का मुआवजा दे दिया। रात में अंधेरा होने के कारण रेस्कयू रुक गया था ,सुबह में फिर लापता खोज में जुट गई है । परिजनों का रो- रो-कर बुरा हाल है। बताया जा रहा है कि ये हादसा दियारा से लौटने के दौरान हुआ है।

खगड़िया से राजिव कुमार की रिपोर्ट… 

bihar newsKHAGARIA NEWSNews pr live