खगड़िया : तेज हवा और मूसलाधार बारिश से धान के फसलों को भारी क्षति, करीब 9 हजार हेक्टेयर में लगे फसल बर्बाद

NEWSPR डेस्क। खगड़िया में तेज हवा और भारी बारिश की वजह से किसानों को भारी नुकसान हुआ है। जिले में करीब 150 मिली मीटर बारिश हुई है। इस वजह से खेतों में जल जमाव हो गया है। नतीजा ये है कि खेत में तैयार धान की फसल बर्बाद हो रहे हैं। अलौली, बैलदौर मानसी, चौथम प्रखंड धान की खेती को सबसे ज्यादा क्षति पहुँचा है। जल जमाव से जिले भर में करीब 9 हजार हेक्टेयर धान के फसल बर्बाद हुए हैं। किसान नेता टुडू ने कहा कि, नेपाल द्वारा 2 लाख क्यूसेक पानी छोड़े जाने से बागमति, कोशी नदी का जल स्तर बढ़ने से पुनः बाढ़ की संभावना बढ़ गई है। इसलिए सभी खुले पुलिया को तत्काल बंद करने की मांग जिला प्रशासन से की है। किसान नेता फसल क्षति को लेकर फसल क्षति पूर्ति की मांग सरकार से की और कहा कि किसानों को प्रति एकर 25 हजार रुपये की दर से किसानों को फसल क्षति पूर्ति दें l

KHAGARIA NEWSNews pr live