पंचायती के दौरान हुई चाकू बाजी, पांच लोग घायल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार के मोतिहारी में पूर्व से चले आ रहे विवाद को लेकर पंचायती के दौरान जम कर चाकूबाजी हुई है। चाकूबाजी में पांच लोगो को चाकू लगा है। सभी को मोतिहारी के निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। जहा सभी का इलाज चल रहा हैं। घटना पिपरा कोठी थाना क्षेत्र के मठिया बरियारपुर की हैं। घटना के संबंध में बताया जा रहा हैं कि गाया साह और वकील राय में पूर्व से विवाद चला आ रहा था, जिसको लेकर पूर्व में भी विवाद हुआ था. उस वक्त भी पंचायती हुआ था. जिसके बाद चार रोज पहले भी बच्चो के बीच विवाद हुआ था. उसको लेकर मारपीट हुई थी. इस बात को लेकर शनिवार को मठिया में ही पंचायती बुलाई गई थी. पंचायती अभी शुरू ही होने वाला था कि राजेश राय, सोनू राय, वकील राय सहित अन्य अचानक चाकू से हमला कर दिया। पंचायती के दौरान हुए चुकाबाजी में गाया साह 45 वर्ष, ललन साह 50, राधेश्याम साह 38, कन्हैया साह 40, लड्डू साह 20 को चाकू लगी है। जिनका इलाज चल रहा हैं।

पर्व में भी हुआ था विवाद और पंचायती

घायल के परिजन सुनील ने बताया की गांव में यादव जाति की बहुलता है। हम लोग चार पांच घर है ही. हमेशा हम लोगो के साथ वो लोग मारपीट करते है। दो वर्ष पूर्व भी मेरे साथ मारपीट हुआ था. जिसके बाद पंचायती में लोगो ने कहा की गांव छोर दो, हमने गांव छोर दिया। दो वर्ष बाद घर छठ में आया था. इसी बीच फिर वकील राय के परिवार के लोगो द्वारा एक बच्चा की पिटाई कर दी. जिसके बाद विवाद बढ़ गया. इसी को लेकर पंचायती बुलाई गई थी. मुखिया रामनाथ प्रसाद यादव सरपंच रामनरेह प्रसाद यादव, प्रमुख आदि सभी कोई मौजूद था. पंचायती में अभी लोग आ ही रहे थे, की अचानक से चाकू से हमला कर दिया।जिसके बाद पंचायती स्थल पर अफरा तफरी मच गई. चाकूबाजी में घायलों को इलाज के लिए मोतिहारी निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया।

कहते है थानाध्यक्ष

पिपरा कोठी थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया की घटना की जानकारी मिलने के बाद उक्त स्थल पर पुलिस की टीम भेजी गई हैं। वही पीड़ित से जा कर मिले है. परिजन के तरफ से आवेदन अभी नहीं मिला हैं।

Share This Article