5 दिसंंबर को सिंगापुर में लालू प्रसाद की किडनी होगी ट्रांसप्लांट, मौजूद रहेगा पूरा परिवार

NEWSPR डेस्क। पटना राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की किडनी 5 दिसंबर को ट्रांसप्लांट की जाएगी. लालू प्रसाद की किडनी ट्रांसप्लांट से पहले उनके दोनों बेटे बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और कैबिनेट मंत्री तेजप्रताप यादव 3 दिसंबर को सिंगापुर जाएंगे. अब तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक लालू प्रसाद के ऑपरेशन के दौरान पूरा परिवार सिंगापुर में उनके साथ मौजूद होगा.आपको बता दें कि लालू प्रसाद यादव इन दिनों सिंगापुर में ही हैं.

उनके साथ उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी के अलावा बड़ी बेटी मीसा भारती भी वहां मौजूद हैं. लालू प्रसाद सिंगापुर में अपनी बेटी रोहिणी आचार्य के घर पर हैं. लालू प्रसाद को उनकी बेटी रोहिणी आचार्य किडनी डोनेट कर रही हैं. इसको लेकर डॉक्टरों ने प्रक्रिया शुरू कर दी है जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक गुरुवार को लालू प्रसाद और रोहिणी दोनों की किडनी ट्रांसप्लांट करने से पहले की जांच शुरू कर दी जाएगी. मालूम हो कि लालू प्रसाद यादव पिछले कई सालों से किडनी की समस्या से लड़ रहे थे. इस बीच उनकी बेटी रोहिणी ने अपने पिता के लिये किडनी दान करने का ऐलान किया था.

Lalu Prasad's kidney will be transplanted in Singapore on December 5the whole family will be present