Lalu yadav पहुंचे सिंगापुर, बेहतर इलाज के लिए, रोहिणी आचार्य पहुंची एयरपोर्ट

NEWSPR DESK- आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के कई दिनों से खबरें चल रहे थे कि सिंगापुर जाएंगे इलाज करवाने के लिए सुबह-सुबह लालू प्रसाद यादव सिंगापुर पहुंच चुके हैं उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने एयरपोर्ट से उन्हें रिसीव किया लालू यादव एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय एक व्हीलचेयर पर बैठकर बाहर निकले।

आपको बता दें कि लालू यादव लंबे समय से कई बीमारियों का इलाज कराने के लिए मंगलवार को ही सिंगापुर के लिए रवाना हुए थे इससे पहले दिल्ली एम्स में लालू यादव का इलाज चल रहा था सिंगापुर में लालू यादव की एक बेटी रानी आचार्य रहती है वह रोहिणी के पास ही रह कर अपना इलाज करवाएंगे मंगलवार की शाम पर दिल्ली से परिजनों के साथ साथ पार्टी नेताओं और सेवकों की टीम के साथ सिंगापुर के लिए रवाना हुए।

वहीं लालू परिवार का मानना है कि इलाज के सिलसिले में सिंगापुर में लंबे समय तक भी रहना पड़ सकता है लिहाजा सारी तैयारियां के साथ लालू परिवार ने लालू यादव को सिंगापुर के लिए रवाना किया करीबियों की मानें तो इलाज कराने जा रहे हैं लालू प्रसाद यादव के साथ छह लोग सिंगापुर गए हैं उनके परिवार से राबड़ी देवी के साथ-साथ बड़ी बेटी मीसा भारती भी सिंगापुर के लिए रवाना हुए हैं।

आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब लालू प्रसाद यादव को इलाज के लिए जाना पड़ रहा हो लेकिन अब उनका इलाज सिंगापुर में ही चलेगा बताया जा रहा था कि दोनों किडनी में प्रॉब्लम होने के बाद बेहतर इलाज के लिए सिंगापुर जाना पड़ेगा जिस को लेकर सीबीआई कोर्ट में भी अर्जी डाला गया था।

पासपोर्ट के लिए वहीं लालू के शरीर के कई पार्ट्स डैमेज हो चुके हैं पिछले कई दिनों तक लालू यादव दिल्ली एम्स में भर्ती रहते फिलहाल वे राजनीति में थोड़ी एक्टिव देख रहे हैं लेकिन अब एक बार फिर से लालू प्रसाद यादव अस्पताल में एडमिट होंगे और बेहतर इलाज उनका सिंगापुर में शुरू होगा।