लालू यादव ने ICU में हाथ हिलाकर जताया अभार, किडनी ट्रांसप्लांट के बाद ठीक हैं आरजेडी प्रमुख

NEWSPR डेस्क। पटना आरजेडी प्रमुख लालू यादव का सिंगापुर के अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट पूरी तरह सफल रहा। ऑपरेशन के बाद लालू यादव को आइसीयू में शिफ्ट किया गया है, जहां डॉक्टर्स की टीम उनके स्वास्थ्य पर नजाए बनाए हुए हैं। ऑपरेशन के बाद आरजेडी प्रमुख होश में आ गए हैं। होश में आने के बाद उन्होंने हाथ हिलाकर अपने चाहने वाले लोगों को अभार जताया।

इससे पहले आरजेडी प्रमुख के पुत्र और बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने ट्विटर के जरिए जानकारी दी थी कि किडनी ट्रांसप्लांट सफल रहा। बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए लिखा, पापा ( लालू प्रसाद ) का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफलतापूर्वक होने के बाद उन्हें ऑपरेशन थियेटर से आईसीयू में शिफ्ट किया गया।

उन्होंने आगे लिखा कि डोनर बड़ी बहन रोहिणी आचार्य और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष दोनों स्वस्थ हैं। आपकी प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए साधुवाद। तेजस्वी भी अपने पिता लालू प्रसाद के इलाज के लिए इन दिनों सिंगापुर में हैं। आरजेडी प्रमुख लालू यादव की बड़ी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती ने ट्वीट कर बताया कि ‘हमारे लिए बहुत सुकून देनेवाला क्षण था, जब पापा से ICU में थोड़ी देर के लिए मिलने की इजाजत मिली।

पापा ने हाथ हिलाकर आप सब की शुभकामनाओं को वीडियो के माध्यम से स्वीकार किया और आभार व्यक्त किया। गौरतलब है कि पिछले कई महीनों से स्वास्थ्य को लेकर परेशानी महसूस कर रहे थे। इससे पहले भी वे सिंगापुर इलाज के लिए गए थे और फिर लौट आए थे। इधर, लालू प्रसाद के जल्द स्वस्थ होने और उनके सफल आपरेशन को लेकर पटना सहित कई स्थानों पर पूजा पाठ किया जा रहा है।

Lalu Yadav expressed gratitude by shaking hands in ICURJD chief is fine after kidney transplant