लालू यादव की छोटी बहू बन सकती हैं डिप्टी CM, तेजस्वी यादव चलाएंगे पार्टी

NEWSPR डेस्क। पटना बिहार की नई सरकार में भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे। पिछली बार जब जदयू और राजद साथ आए थे तब तेजस्वी को डिप्टी सीएम बनाया गया था, लेकिन इस बार उनकी पत्नी राजश्री (रेचल) को डिप्टी सीएम बनाने की चर्चा है। इसकी वजह- तेजस्वी यादव समेत परिवार के कई लोगों पर लगा घोटालों का दाग बताया जा रहा है। पिछली बार इसी मुद्दे को बीजेपी ने जोर-शोर से उठाया था और नीतीश को लालू परिवार का साथ छोड़ना पड़ा था.

राजश्री पर कोई आरोप नहीं है। इसलिए लालू परिवार में इस नाम की चर्चा है। यह बड़ी बात सूत्रों के हवाले से निकल कर सामने आ रही है। सूत्रों की मानें तो छोटी बहू को डिप्टी CM बनाने के मुद्दे पर लालू परिवार और राजद के कुछ खास बड़े नेताओं के बीच बड़े स्तर पर चर्चा हुई है। इस बात पर हामी भरे जाने की संभावना है। हालांकि राजद की तरफ से इस बात को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

दरअसल लालू प्रसाद और उनके परिवार के कई सदस्य घोटाले के केस में फंसे हुए हैं। लालू प्रसाद पहले से चारा घोटाला का केस झेल रहे हैं। इसके बाद इनके ऊपर रेलवे में जमीन लेकर नौकरी देने का मामला अलग से दर्ज है। इसी केस में राबड़ी यादव और इनकी बड़ी बेटी मीसा भारती भी नामजद हैं। ये दोनों ही मामले CBI के पास हैं। रेलवे वाले केस में CBI की टीम ने हाल ही में और उसके पहले मई महीने में छापेमारी भी की थी।

 

bihar newsBIHAR POLITICALSDEUPTY CMPATNA RJDRAJ SHREE RECHALrjdRJD NEWS