बड़े प्रशासनिक फेरबदल,चंद्रशेखर सिंह बने पटना के नए डीएम लिपि सिंह बनी सहरसा एसपी

NEWSPR DESK- नए वर्ष के अंतिम दिन और बिहार में नए साल के बड़े तोहफा प्रशासनिक फेरबदल किया गया जिसमें कईयों को पदभार मिला है.

कई आईएएस और आईपीएस अधिकारी बदले गए हैं देर रात सामान्य प्रशासन और गृह विभाग द्वारा इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई थी गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने सामान्य प्रशासन और बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के मिशन निर्देशक समेत कई अतिरिक्त प्रभार वापस ले लिया गया है

आपको बता दें कि उनके पास अतिरिक्त प्रभार के तौर पर मध निषेध उत्पाद एवं निबंधन के अलावा अब निगरानी विभाग भी रहेगी विकास आयुक्त अरुण कुमार सिंह निगरानी विभाग के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिए गए हैं.

मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार सामान्य प्रशासन विभाग के मुख्य सचिव के प्रभार में रहेंगे उन्हें बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी के मिशन निदेशक समेत कई अन्य जिम्मेदारियां दी गई है.

आयुक्त कोसी प्रमंडल के सेंथिल कुमार को गिरी विभाग का सचिव बनाया गया तिरहुत प्रमंडल मुजफ्फरपुर के आयुक्त पंकज कुमार का तबादला पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में सचिव के पद पर किया गया पथ विकास निगरानी के निर्देशक के प्रभार में ही रहेंगे.

वही बीएमपी सात के कमांडेंट आनंद कुमार को एसपी, गोपालगंज सिटी एसपी भागलपुर, सुशांत कुमार सरोज को एसपी नवगछिया, एसपी गोपालगंज मनोज कुमार तिवारी को कमांडेंट बीएमपीआर एसपी,कैमूर दिलनवाज अहमद को कमांडेड बीएमपी 7, एसपी पूर्णिया विशाल शर्मा को कमांडेड bmp6, एसपी विशेष शाखा कार्तिकेय के शर्मा को शेखपुरा, एसपी शिवहर संतोष कुमार को छपरा, एसपी शेखपुरा दयाशंकर को पूर्णिया पदस्थापना की प्रतीक्षा में रही लिपि सिंह को सहरसा एसपी,राकेश कुमार दुबे को एटीएस और एसडीपीओ, फुलवारी संजय भारती को शिवहर का एसपी बनाया गया वहीं चंद्रशेखर सिंह को पटना के नए डीएम बनाए गए.

#LIPI SINGHBreaking NewsCMDMNITESKKUMARPATNA PUBLIC