शराब माफियाओं ने के.के. पाठक को इस अंदाज में किया स्वागत, पटना में सुरंग से निकला शराब का जखीरा, उत्पाद एवं मद्यनिषेध के अपर मुख्य सचिव बनाये गए है पाठक

NEWSPR डेस्क। पटना कुछ दिन पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी को लेकर कई घंटे तक समीक्षा बैठक की थी। जिसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफ तौर पर अपने अधिकारीयों को निर्देश दिया गया था. कि किसी भी हालत में शराब की बिक्री या सेवन नहीं किया जायेगा। लेकिन महज 36 घंटे बाद ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेशों की धज्जियां उड़ गई. और इस बात का खुलासा तब हुआ जब पटना सिटी के चौक थाना क्षेत्र के कंगन घाट के पास से एक सुरंग में रखे 40 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की गई है।

सूत्रों की मानों तो कंगन घाट शराब माफियाओं का अड्डा है. यहाँ आये दिन लोग घाट पर बैठ कर शराब पीते है और वहां बने सुरंग या झाड़ियों में शराब को छुपा कर रखा जाता है. फिलहाल यह पता नहीं चल सका है कि सुरंग में शराब किसने रखे थे। बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कंगन घाट पर भारी मात्रा में शराब की खेप छिपाकर रखा गया है। जिसके बाद उत्पाद विभाग के साथ पुलिस ने यहां छापेमारी करते शराब की खेप को जब्त किया है।

वही उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक पंकज कुमार ने बताया की उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि कंगन घाट पर शराब तस्करो के द्वारा शराब की बड़ी खेप छिपाकर रखा गया है इसी सूचना के आलोक में छापेमारी कर भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया जिसके बाद शराब को जब्त कर आगे कि कार्रवाई की जा रही है.

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

bihar newsDRY STATE OF BIHARKANGAN GHATpatna crimePATNA POLICESHARAB BARAMAD