शराब तस्करों ने पुलिस टीम पर किया हमला, थानाध्यक्ष समेत छह पुलिसकर्मी घायल

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR डेस्क। दरभंगा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ पुलिस टीम पर शराब माफियायों ने हमला कर दिया है। बताया जा रहा है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब तस्कर इकट्ठा होकर तस्करी करने के फ़िराक में है. सूचना के आलोक में पुलिस ने जब शराब तस्करों के यहां छापेमारी करने गई इसी दरम्यान शराब तस्करों ने पुलिस पर जानलेवा हमला कर दिया।

इस हमले में थानाध्यक्ष सहित छह पुलिस कर्मी घायल हो गए। वहीँ टकसारों ने पुलिस की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया। हालांकि सूचना पर पहुंची अतिरिक्त पुलिस बल ने छापेमारी कर शराब के साथ पांच तस्करों को दबोच लिया। बताया जा रहा है कि शराब तस्करों ने डंडा, रॉड आदि लेकर पुलिस पर हमला कर दिया।

वहीँ इस हमले में थानाध्यक्ष का सिर फट गया। जबकि, सहायक दारोगा अजीत कुमार, बैधनाथ प्रसाद, पुलिस बल शिव प्रसाद, मनोज कुमार, रामअशीष यादव जख्मी हो गए। सभी को सीएचसी सिंहवाड़ा अस्पताल में भर्ती कराया गया।

तस्करों ने पुलिस वालों का राइफल छीनने की कोशिश भी की। इस घटना में शामिल पुलकित सहनी, संतोष सहनी, अमीत कुमार सहनी, राम दिनेश सहनी और बलिराम सहनी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं पुलिस अन्य लोगों की पहचान के लिए सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगालने में लगी है।

Share This Article