पत्रकार और उनके परिवार को बेडरूम में बंद कर चाेरों ने खंगाला घर, आराम से ऑमलेट बना कर खाया और निकल गए

NEWSPR डेस्क। राजधानी पटना में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. लगातार चोरी, लूट, हत्या और अपहरण के मामले सामने आ रहे हैं. स्थानीय लोगों के अनुसार ईलाके में लगातार चोरी और छिनतई की वारदातें हो रही हैं. इसी कड़ी में देर रात चोरों ने राजीवनगर रोड नंबर चार में एक हिंदी दैनिक के पत्रकार अजय कुमार सिंह के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दे दिया. अजय और उनके परिवार के सदस्य एक कमरे में सो रहे रहे थे. देर रात चोर उनके घर में घुसे और बेडरूम को बाहर से बंद कर दिया. इसके बाद दो कमरे और किचन को पूरी तरह खंगाल दिया.

रविवार की सुबह अजय उठे तब उन्हें चोरी हो जाने की जानकारी मिली। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी. सबसे दिलचस्प बात यह है कि मामले की जांच करने पहुंचे एक एक दारोगा ने पत्रकार को मजबूत ताला लगाने की नसीहत दे दी. उसने कहा सब लोकल ताला लगाए हुए हैं. इसीलिए चोर खोल लिया. अब से अच्छी क्वालिटी का ताला लगाइये. हेवी ताला चोर नहीं खोल पाता है. थानेदार सरोज कुमार ने कहा कि जांच की जा रही है. घटनास्थल के पास का सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है. जल्द ही शातिरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

शातिरों ने अजय सिंह के घर से एक हजार रुपए, कई महंगे कपड़े, दो महंगी घड़ी, चावल, दाल, कुरकुरे और चिप्स के कई पैकेट, नमक, पीतल आदि के बर्तन सहित किचन के सारे सामान की चोरी कर ली. शातिरों ने पूरे इत्मीनान के चोरी की घटना को अंजाम दिया. किचन में ऑमलेट बनाया और खाया। कूकर में चावल बना था उसे भी खा लिया. अजय ने कहा कि सुबह उठे तो मेरा दरवाजा बाहर से बंद था. हमने नीचे रहने वाले स्टाफ को फोन किया तब पता चला कि उसका दरवाजा भी बंद है. हमलोग किसी तरह बाहर निकले.

पटना से विक्रांत की रिपोर्ट…

bihar newschoriJOURNALISTpatna newsPATNA POLICERAJIV NAGAR THANAtoday news