ऑनलाइन हुआ प्यार, फिर हुआ दुष्कर्म, 1 घंटे के लिए क्यों करनी पड़ी शादी, जानिए

NEWSPR DESK-DELHI- ऑनलाइन शेयर चैट से हुआ प्यार और प्यार इस कदर बढ़ गया कि दिल्ली के एक युवती के साथ 2 मई को सिकंदरा चौराहा स्थित एक होटल में दुष्कर्म हुआ युवक ने धमकाकर आगरा बुलाया एक रात होटल में भी रखा दूसरे दिन मंदिर में जाकर शादी भी रचाई 1 घंटे अपने साथ होटल में रखा और उसके बाद युवक ने अपने प्रेमिका को घर भेज दिया अब युवती ने आगरा के सिकंदरा थाने में मुकदमा दर्ज कराया है पुलिस ने युवती के शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

वहीं युवती ने पुलिस को बताया कि मैं मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली हूं कुछ माह पहले ऑनलाइन से उसकी पहचान शेयर चैट से श्याम बिहारी कॉलोनी नराइच निवासी प्रमोद कुमार से हुई दोनों के बीच चैटिंग होने लगा और प्यार हो गया इसी बीच वीडियो कॉल पर बात होने लगी जिससे वह वीडियो बना लिया और ब्लैकमेल करने लगा 1 मई को उसे फोन किया उससे कहा कि अपने प्रमाण पत्र और जितने भी रुपए हैं लेकर आगरा आ जाओ ऐसा नहीं किए तो पूरे परिवार को मरवा देंगे और वीडियो वायरल कर देंगे.

वहीं युवती ने कहा कि जब मैं आगरा पहुंचा तो युवक ने पहले होटल में रखा रात को उसके साथ दुष्कर्म किया गया उसके बाद सुबह उसके साथ मंदिर में शादी कर ली उसके रुपए और प्रमाण पत्र अपने पास रख लिया उससे कहा कि कुछ दिन बाद आ जाना तब तक घर देख कर रखों उसके बाद मैं जब भी आने के लिए बोलती तो वह धमकी देता था उसका वीडियो वायरल करने का.

#biharcrimeBIHARNEWSDELHIDELHICRIME