महागठबंधन ने मारी सेंचुरी, जाने कौन विधानसभा सीटों पर चल रहे हैं आगे

NEWSPR डेस्क। बिहार विधानसभा चुनाव के रुझानों में महागठबंधन ने सेंचुरी लगा लिया है। सुबह 9.30 बजे तक महागठबंधन 101 और एनडीए 75 सीटों पर आगे चल रहा है। वहीं राघोपुर सीट पर तेजस्वी यादव आगे हैं तो हसनपुर सीट से तेजप्रताप भी आगे चल रहे हैं। राघोपुर विधानसभा सीट पर तेजस्वी यादव सिर्फ 727 वोटों से आगे चल रहे हैं। पहले राउंड के बाद तेजस्वी यादव को 2512 वोट मिले हैं जबकि बीजेपी के सतीश कुमार के 1785 वोट मिले हैं।

छातापुर सीट से बीजेपी के नीरज कुमार आगे।

सुपौल विधानसभा सीट पर मंत्री बिजेंद्र यादव आगे, उन्हें 3476 वोट अब तक मिले

त्रिवेणीगंज विधानसभा सीट पर राजद के संतोष सरदार आगे चल रहे हैं।

निर्मली विधानसभा सीट पर राजद के यदुवंश यादव आगे चले रहे हैं।

दरभंगा की बेनीपुर सीट से कांग्रेस के मिथिलेश चैधरी 500 वोट से आगे हुए।

गोविंदपुर विधानसभा,पहले राउंड के मतदान में महागठबंधन के राजद के कामरान आगे

नवादा, हिसुआ विधानसभा कांग्रेस की नीतू कुमारी आगे

सासाराम से आरजेडी राजेश गुप्ता आगे चल रहे हैं 1457 वोट

चेनारी से कांग्रेस मुरारी गौतम आगे चल रहे हैं 1402 वोट से

डेहरी से राजद आगे चल रहे हैं

काराकाट से माले आगे चल रहे है

नोखा से राजद के अनिता चौधरी आगे चल रही हैं 470

सिकंदरा में प्रथम चक्र की गिनती के बाद कांग्रेस उम्मीदवार बंटी चौधरी 125 वोट से आगे

दरभंगा शहरी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के प्रत्याशी संजय सरावगी अपने प्रतिद्वंदी अमरनाथ गामी से लगभग एक हजार मतों से आगे चल रहे हैं

जाले विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के प्रत्याशी जीवेश मिश्रा अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के उम्मीदवार उस्मानी से लगभग पच्चीस सौ मतों से आगे चल रहे हैं

बेनीपुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के प्रत्याशी विनय चौधरी आगे चल रहे हैं

केवटी विधानसभा क्षेत्र से एनडीए के प्रत्याशी मुरारी मोहन झा आगे चल रहे हैं

दरभंगा ग्रामीण से विधानसभा क्षेत्र से राजद ललित यादव 3772 वोट आगे।

हायाघाट विधानसभा से राजद भोला यादव आगे

बहादुरपुर से राजद रमेश चौधरी आगे।

BIHARELECTION2020BIHARLATESTNEWSBIHARNEWSBIHARUPDATENEWS