राजधानी में ऑक्सीजन काला बाजारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, न्यूज़ चैनल के दफ्तर से 60 सिलिंडर जब्त, पुलिस ने एक को लिया हिरासत में

NEWSPR डेस्क। पटना जिला प्रशासन ने ऑक्सीजन सिलिंडर की कालाबाजारी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. बुधवार को जिला प्रशासन की टीम ने गुप्त सूचना पर एसके पुरी थाने के आनंदपुरी इलाके में छापेमारी की, जिसके दौरान किराये के एक मकान में चल रहे न्यूज़ चैनल के दफ्तर से 60 ऑक्सीजन सिलिंडर जब्त किये गये.

वहीं मौके पर एक व्यक्ति रितेश शर्मा को हिरासत में लिया गया. यह दफ्तर कटिहार जिले का ललित अग्रवाल बताया जा रहा है. आरोपितों पर आपदा प्रबंधन अधिनियम, के तहत मामला दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि एक छोटा ऑक्सीजन सिलिंडर (5 लीटर ) 10 हजार रुपये में बिक रहा है. पड़ोस के एक अन्य आदमी ने बताया कि मंगलवार रात भर ऑक्सीजन सिलिंडर यहां आये.

जिला प्रशासन की कई टीमें ऑक्सीजन सिलिंडर की कालाबाजारी करने वालों की सूचनाएं एकत्र कर रही हैं, ताकि उनके यहां छापेमारी की जा सके. आम लोग भी इसकी सूचना जिला प्रशासन को दे सकते है.

BARAMADBIHARNEWSchhapemarioxygenBLACKPATNANEWSPATNAUPDATENEWSSKPURITHANA