टला बड़ा सड़क हादसा, बाल-बाल बचे BDO तथा CO, चालक की हालत नाजुक

NEWSPR डेस्क। गाड़ियों की तेज रफ़्तार और यातायात नियमों को खेल समझना आजकल फैशन हो गया है। शायद ही कोई दिन होता है जब के सड़क हादसे में किसी की जान पर न बन आयी हो। कल गुरुवार की शाम को भागलपुर के एनएच 31 पर भगवान् पेट्रोल पंप के पास नारायणपुर के बीडीओ हरिमोहन कुमार और सीओ अजय कुमार की खड़ी गाड़ी का एक तेज रफ़्तार कार से टक्कर हो गया। घटना के वक़्त बीडीओ और सीओ अपने ड्राइवर के साथ अपनी सरकारी गाड़ी में ही बैठे थे।

बीडीओ व सीओ सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भूमिहीन लाभुकों के लिए जमीन को चिन्हित करने के उद्देश्य से गए थे। सड़क किनारे सरकारी गाड़ी को खड़ा करके दोनों पदाधिकारी गाड़ी में ही बैठकर जमीन को देख कर आपस में विचार-विमर्श कर रहे थे। इसी बीच पीछे से एक तेज रफ़्तार कार आयी और इनकी गाड़ी को पीछे से आती कार ने बहुत ही जोर से धक्का दे मारा। जिससे सरकारी गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी। इस दौरान इस झटके से बीडीओ और सीओ अपने ड्राइवर सहित जख्मी हो गए l गनीमत रही कि दोनों पदाधिकारियों को हलकी चोटें आईं l मगर ड्राइवर को गंभीर चोटें आईं हैं।

सरकारी गाड़ी को पीछे से टक्कर मरने वाली कार को भवानीपुर पुलिस ने जब्त कर लिया है। ड्राइवर रामाशीष सिंह का पीएचसी में डॉक्टरों की देख रख में इलाज चल रहा है। एनएच-31 पर होने वाले हादसे का यह पहला मामला नहीं है। इससे पूर्व में भी यहाँ पर कई छोटे बड़े हादसे हो चुके हैं। चौड़ी और अच्छी सड़क के मिलते ही कार चलाने वाले हों या मोटर साइकिल चलाने वाले, खुद का गाड़ी की रफ़्तार पर नियंत्रण ही नहीं रख पाते हैं। इन्हे न तो अपनी जान की कोई परवाह होती है और न ही दूसरों की ही जान की परवाह होती है।

विक्रांत की रिपोर्ट

#COACCIDENTBANKAACCIDENTBDODRIVERGHAYAL