सीवान में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे की बैठक, कहा- सीवान में सब सुरक्षित, वायरल बीमारियों के केस न के बराबर, फिर भी अस्पताल अलर्ट

NEWSPR डेस्क। सीवान में मंगलवार को स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे और प्रभारी मंत्री पहुंचकर बाढ़ सुखाड़ की स्थिती पर बैठक की। बैठक में बाढ़ को लेकर जिला अधिकारी ने मंत्रियों को अवगत कराया और बताया कि हमारा जिला अभी ठीक है। किसी तरह की कोई खतरे की बात नहीं है। इधर बैठक समाप्त होने के बाद स्वास्थ्य मंत्री मीडिया से रूबरू हुए।

उन्होंने कहा कि सीवान सुरक्षित है। वायरल बुखार की स्थिति के बारे में बोला कि सीवान में इस तरह का कोई केस नहीं है। हालांकि व्यवस्था बिल्कुल दुरुस्त है, दवा से लेकर हर चीज की व्यवस्था कर दी गई है। यदि इस तरह का केस आया तो उससे अच्छी तरह से निपट लेंगे।

वही मंत्री जी ने दहा नदी के पुल के विषय में कहा कि यह काम भी जल्दी काम हो जाएगा। फिलहाल दहा नदी में पानी अधिक है, जिसके कारण डेढ़ महीने इंतजार करना पड़ेगा।

सीवान से निरंजन कुमार की रिपोर्ट

BIHARFLOOD 2021 BIHARmangal pandeySIWAN