बाढ़ की स्थानीय समस्या के समाधान के लिए सासंद और मंत्री पहुंचे अनुमंडल कार्यालय, फिर हुआ ये…

पटना: लोकसभा में जदयू संसदीय दल के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह एवं बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार आज समीक्षात्मक बैठक में अनुमंडल कार्यालय बाढ़ पहुंचे। जहाँ संवाददाताओं से रुबरु होकर उन्होंने बैठक से संबंधित विषयों की विस्तृत जानकारी दी एवं निष्पादन को लेकर आश्वस्त किया।

उन्होंने बताया कि कई तरह की समस्याओं और योजनाओं पर चर्चा हुई, समीक्षा हुई। क्षेत्रीय किसानों से जानकारी मिल रही थी कि कृषि इनपुट सब्सिडी मिलने में समस्या हो रही है। बाढ़ नगरपरिषद क्षेत्र में पेयजल की समस्या, उमानाथ गंगा घाट पर पर्यटन विभाग ने सर्वेक्षण किया है, शवदाह गृह बनाया जाना है इसके अतिरिक्त भी कई विकास कार्य होने हैं। इन सब के समीक्षोपरांत एक तय समय सीमा के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया है।

उन्होंने बताया कि बाढ़ नगरपरिषद से जुड़े कुछ मामलों में माननीय मंत्री नीरज कुमार जी ने अनुमंडल पदाधिकारी, बाढ़ को निर्देश दिया है कि वो नगरपरिषद की समीक्षा करें और एक विशेष प्रतिवेदन दें। आवश्यकता पड़ने पर बिहार प्रदेश के नगर विकास विभाग से टीम भिजवाकर जाँच करवाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि बख्तियारपुर मोकामा सड़क के मरम्मतीकरण में सबसे बड़ी समस्या यह है कि यह नेशनल हाईवे है, जिसकी राज्य सरकार मरम्मत नहीं कर सकती। इसके रख रखाव की जिम्मेवारी भारत सरकार की एजेंसी NHAI के पास होती है। इस NH-31 पथ के मरम्मतीकरण के लिए बिहार सरकार ने भारत सरकार से बातचीत कर रास्ता निकाला है। टेंडर निकल चुका है, संभवतः कल परसों तक टेंडर की प्रक्रिया पूर्ण हो जाएगी और अगले 15-20 दिनों के अंदर काम शुरू हो जाएगा।

इसी क्रम में माननीय सांसद और माननीय मंत्री चाईना से आमने सामने की भिड़ंत में वीरगति को प्राप्त समस्तीपुर जिला के मूल निवासी अमन सिंह राजपूत के ससुराल राणा बिगहा जाकर उनके शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर कुशलक्षेम लिया और शहादत को गौरवपूर्ण बताते हुए सांत्वना दिया। ज्ञातव्य हो कि माननीय मुख्यमंत्री ने चीन से भिड़ंत में मातृभूमि की रक्षा में प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों के परिवार से एक आश्रित को सरकारी नौकरी देने के साथ साथ 36 लाख रुपए अनुग्रह अनुदान देने का निर्णय लिया है।

सांसद ललना सिंह और मंत्री नीरज कुमार बाढ़ विधानसभा क्षेत्र के शहरी ग्राम जाकर स्व. वीरेंद्र महतो पिता-बंसी महतो के परिजनों से मुलाकात की जिनकी परसों हत्या कर दी गई थी। शोकसंतप्त परिवार को उन्होंने आश्वस्त किया कि हत्यारे जल्द ही कानूनी गिरफ्त में होंगे। कानून का राज है, कितना भी बड़ा सूरमा हो कोई बच नहीं सकता।

#lalansinghbadhbihar newsMember of Parliament and minister reached subdivision office to resolve local problem of floodniraj kumarNITISH KUMARpatna newsthen it happened ...