सीवान में शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा के नाम पर मांगा जा रहा पैसा, जानें क्या है पूरा मामला

NEWSPR डेस्क। सीवान में शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा के नाम पर पैसा मांगा जा रहा है. ये पैसे सोशल मीडिया पर फेक अकाउंट बनाकर मांगा जा रहा है. हालांकि, ओसामा ने कहा कि ये सारे सोशल मीडिया अकाउंट फर्जी हैं. उनका किसी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कोई अकाउंट नहीं है. उन्होंने किसी से सोशल मीडिया के जरिए पैसे नहीं मांगा है. वो अभी शहर से बाहर है. वापस लौटने पर सीवान जिला प्रशासन से इस बारे में शिकायत करेंगे. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वो फर्जी मैसेज से बचें. बता दें कि पूर्व बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा भी वर्तमान में राजनीति में हाथ आजमा रहे हैं.

सीवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा ने कहा कि लोगों से अपील है कि वो इस तरह की फर्जी मैसेज से बचें. इस तरह की फेक आईडी बनाकर मुझे बदनाम करने की साजिश रची जा रही है. बताया जा रहा है कि एक व्यक्ति को ओसामा के नाम से कई बार मैसेज आया है. इस मैसेज में लिखा गया है कि मुझे छपरा के एक आदमी का मैसेज आया है. उसको कुछ खर्चा भेजना है. मैसेज में दस हजार रुपये का डिमांड किया गया है. बड़ी बात ये है कि उस व्यक्ति को एक ही मैसेज कई बार आया है.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी ऐसे ही RJD के खिलाफ ओसामा के नाम से फेक मैसेज फैलाया गया था. दरअसल, ओसामा के नाम से एक फेक व्हाट्सएप के जरिए RJD के खिलाफ जहर भी उगला गया था. मैसेज में कहा गया था कि अम्मी जो सोच रही हैं वो बोलेंगी, मगर मुझे राजद पसंद नहीं है. अब सब कुछ अम्मी के उपर है. बता दें कि बाहुबली सांसद शहाबुद्दीन की मौत के बाद लोग ओसामा को उनके रूप में देख रहे हैं. लोगों का मानना है कि वो सीवान पर अपने पिता की तरह राज कर सकेंगे. हालांकि बड़ी बात ये है कि उनकी मौत के बाद भी परिवार का दबदबा सीवान और आसपास के इलाके पर कम नहीं हुआ है.

know what is the whole matterMoney is being sought in the name of Shahabuddin's son Osama in Siwan