गोपालगंज का कुख्यात अपराधी परमेन्दर यादव यूपी से गिरफ्तार, छापेमारी कर होटल से STF ने पकड़ा, दर्ज हैं कई मामले

NEWSPR डेस्क। गोपालगंज पुलिस को उस वक्त बड़ी कामयाबी मिली। जब गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने यूपी के कुशीनगर से कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार किया। इस अपराधी के ऊपर हथुआ अनुमंडल में लूट, रंगदारी, और हत्या सहित कई मामले दर्ज है।  गिरफ्तार कुख्यात अपराधी का नाम परमेन्दर यादव है। जो मीरगंज थाना क्षेत्र के हरखौली निवासी रामेश्वर चौधरी का पुत्र है। यह कार्रवाई हथुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में एसटीएफ के सहयोग से की गयी है।

एसपी आनंद कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि यूपी के कुशीनगर में कुख्यात अपराधी किसी होटल में ठहरा हुआ है। इसी सूचना पर एसपी ने सदर एसडीपीओ और हथुआ एसडीपीओ के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। पुलिस टीम ने एसटीएफ के सहयोग से होटल पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने कुख्यात परमेन्दर यादव को गिरफ्तार कर लिया। एसपी ने बताया कि परमेन्दर यादव टॉप 10 अपराधियों में से एक है और यह कुख्यात विशाल सिंह के गिरोह का एक सक्रिय सदस्य है। इसके ऊपर हत्या, रंगदारी, लूट सहित कई संगीन मामले दर्ज है। एसपी ने बताया की जदयू विधायक अमरेंदर पाण्डेय उर्फ़ पप्पू पाण्डेय के रिश्तेदार मुन्ना तिवारी एवं मीरगंज के होटल में बम विस्फोट कर होटल संचालक की गोली मार कर हत्या मामले में परमेन्दर यादव फरार चल रहा था। गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ करने पर कई सफेदपोश लोगो का भी नाम सामने आया है। उन लोगों के ऊपर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसपी ने कहा कि इस कुख्यात की गिरफ्तारी से जिले में अपराध की कमी आएगी।

गोपालगंज से मंजेश की रिपोर्ट

BIHARBIHAR STFBIHARNEWSnewsprlive