माता सीता और भगवान श्री राम का धूमधाम से मनाया गया वर्षगांठ

NEWSPR डेस्क। माता सीता और भगवान राम के विवाह की वर्षगांठ 28 नवंबर को हर साल मनाई जाती है. पुराणों के अनुसार विवाह पंचमी के दिन यानी की मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर राम-सीता के मंदिरों में पूजा, अनुष्ठान, रामचरितमानस का पाठ किया जाता है. मान्यता है कि जो इस दिन विधि विधान से श्रीराम सीता का विवाह कराता है उसका दांपत्य जीवन खुशियों से भर जाता है. मनचाहा जीवनसाथी पाने की इच्छा पूरी होती है.

इसी कर्म में लकरिढाई में आप और हम संगठन द्वारा राम विवाह का आयोजन किया गया. वही 26 को महारुद्राभिषेक का आयोजन किया गया जबकि 27 को मरवा मटकोर और सत्यनारायण पूजन और 28 को राम विवाह और महाप्रसाद का आयोजन किया गया साथ ही राम और सीता माता का बहुभोज का आयोजन 30 को किया जाएगा.

Mother Sita and Lord Shri Ram's anniversary celebrated with pomp