मोतिहारी में बीजेपी लीडर ने असदुद्दीन ओवैसी को बताया वायरस, कहा- ओवैसी नामक वायरस को फैलने से रोकने के लिए चाहिए वैक्सीन

NEWSPR डेस्क। मोतिहारी में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्वी चंपारण के सांसद राधामोहन सिंह ने AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी को वायरस बताया है। इसके साथ ही कहा कि इन्हें रोकने के लिए भी वायरस की आवश्यकता है। ओवैसी नामक वायरस को फैलने से रोकने अल्पसंख्यक मोर्चा को वैक्सीन बताया। बता दें कि इससे पहले मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विश्वास सारंग ने ओवैसी को चेताया था कि वे मोहम्मद अली जिन्ना की तरह बनने की कोशिश न करें।

इसके साथ ही उन्होंने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्यमंत्री थे तो वहां दंगे नहीं हुए। आज जब वे प्रधानमंत्री है तो उनका एक ही संकल्प है सबका साथ सबका विकास। उन्होंने कभी भी भेदभाव नही किया। कभी भी सिर्फ हिंदुओ के लिये कोई योजना नही लाया। गरीबो के उत्थान की योजना लागू किया है। जिसके लाभ हिन्दू और मुसलमान सभी को बराबर ही मिलता है।

अल्पसंख्यक वोट के ध्रुवीकरण में लगे ओवैसी पर लगभग सभी पार्टियां निशाना साध रही। यूपी की सत्ता पर काबिज भाजपा भी ओवैसी पर हमला करने से नहीं चुकती। यूपी विधानसभा चुनाव के प्रभारी राधा मोहन सिंह ने AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी को वायरस बताया है।

भाजपा सांसद ने कहा कि जिस तरह कोरोना के खिलाफ जंग में नरेंद्र मोदी का टीका कारगर साबित हुआ है। जिसका लोहा दुनिया मान रही है। उसी प्रकार यूपी चुनाव में आए ओवैसी वायरस के खिलाफ मोदी के अल्पसंख्यक मोर्चा का टीका काम करेगा। उन्होंने कहा कि सभी धर्म और समुदाय के लोग एक बार फिर देश को नहीं बंटने देंगे।

मोतिहारी से धर्मेंद्र की रिपोर्ट

asaduddin-owaisibihar newscovid 19 virusmotihari newsNewspr liveradha mohan singh