चौथी बार बाढ़ का कहर झेल रहा मोतिहारी, आधे दर्जन गांवों में घुसा पानी, मोतिहारी-शिवहर सड़क संपर्क भी बाधित

NEWSPR डेस्क। बाढ़ के कहर से परेशान पूर्वी चम्पारण का हाल फिर से बेहाल हो रहा। चौथी बार बाढ़ आने के कारण मोतिहारी-शिवहर सड़क का संपर्क भी टूट गया है। वहीं पताही के निचले इलाकों में गति के साथ बाढ़ का पानी घुस रहा। बता दें कि पिछले एक हफ्ते से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ की स्थिती गंभीर हो गई है। लगातार हो रही बारिश से सिकरहना, लालबकेया और बागमती नदी एक बार फिर उफान पर आ गयी है। पताही प्रखंड के देवापुर गांव में में बागमती और लालबकेया नदी ने चौथी बार बाढ़ की हालत बना दी है।

जिसके वजह से पताही प्रखंड के आधा दर्जन गांवों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। दोनों नदियों के बाढ़ का पानी गांव से पास टुटान से होकर पताही-शिवहर सड़क पर चार से पांच फीट पानी तेज गति से बह रहा है। बाढ़ का पानी पताही प्रखंड के देवापुर, जिहुली, ख़ोरीपाकर, पदुमकेर, गोनाही, अलीशेरपुर, जरदहा, रंगपुर, गुहरौल गांवों में घुसा है, जिसकारण एक बार फिर ग्रामीणों को बाढ़ की मार झेलनी पड़ रही है।

नेपाल के तराई क्षेत्रों में पिछले एक हफ्ते से लगातार हो रही बारिश ने नदियों के जलस्तर में वृद्धि ला दिया है,जिससे आधा दर्जन पंचायतों में बाढ़ का पानी फैल गया है। साथ ही बाढ़ के पानी से जिहुली पंचायत सहित आधा दर्जन पंचायतों के धान का फसल को डुबो दिया है। बाढ़ के पानी की रफ्तार को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भयभीत हैं।

ग्रामीणों ने बताया है कि जिस तरह से तेजी से पानी बढ़ रहा है इसी तरह पानी अगर बढ़ते रहा तो देर रात्रि तक आधा दर्जन पंचायतों के घरों में पानी प्रवेश कर जायेगा। इस कारण सैकड़ों परिवारों में दहशत का माहौल बना हुआ है। पानी की तेज रफ्तार को देखते हुए ग्रामीण ऊंचे स्थानों पर अभी से ही शरण ले रहे है। जिहुली पंचायत से निकलने वाली सभी सड़कों का संपर्क भंग हो गया है और लोगों का आवागमन बाधित हो रहा है।

मोतिहारी से धर्मेंद्र कुमार की रिपोर्ट

Bihar flood 2021 newsbihar newsflood in biharmotihari floodmotihari newsNewspr live