बंगाल में मुहर्रम का जुलूस निकालने के दौरान बड़ा हादसा, हाई वोल्टेज तार की चपेट में जुलूस, 10 झुलसे 3 की हालत गंभीर

इंग्लिश बाजार के मिल्की आटगामा इलाके में हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से जुलूस में अफरा तफरी मच गई। वहीं इस हादसे में करीब 10 लोग झुलस गए।

NEWSPR डेस्क। बंगाल के मालदा में शुक्रवार को मुहर्रम का जुलूस निकालने के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया। इंग्लिश बाजार के मिल्की आटगामा इलाके में हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से जुलूस में अफरा तफरी मच गई। वहीं इस हादसे में करीब 10 लोग झुलस गए। मालदा में शुक्रवार को मुहर्रम के अवसर पर जुलूस निकाला गया था जिसमें यह हादसा हो गय़ा। वहीं हादसे के बाद चारों तरफ अफरा तफरी मच गई।

जुलूस में घायल हुए लोगों को तुरंत ही इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है। चश्मदीदों ने बताया कि जुलूस के रास्ते से गुजरने के दौरान अचानक ही हाई वोल्टेज तार की चपेट में आ गया जिसमें 10 लोग बुरी तरह से झुलस गए। घायलों में से 3 को गंभीर अवस्था में मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया। जिसके बाद उन्हें कोलकाता रेफर कर दिया गया है।

शुक्रवार की सुबह हुई इस घटना से पूरे इलाके में कोहराम मच गया है। जुलूस में शामिल कच्चे बांस के हाई-वोल्टेज तार के संपर्क में आने से करंट दौड़ गया और देखते ही देखते जुलूस में भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। जिसके बाद मामले की जांच अभी जारी है।

Bengal muharram incident 2021bengal newsMuharram news 2021newsprlive